scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Noise Buds Solo TWS ईयरफोन्स में भारत में लॉन्च, मिलेगी 36 घंटे की बैटरी, कीमत 4,999 रुपये

Noise Buds Solo
  • 1/6

Noise Buds Solo ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन्स को भारत में लॉन्च किया गया है. इनमें हाइब्रिड एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (ANC) दिया गया है. ये Noise का ANC के साथ आने वाला पहला TWS हेडसेट है. इनमें क्लियर वॉयस कॉलिंग के लिए ट्रिपल माइक सिस्टम भी मौजूद है. साथ ही कंपनी ने Noise Buds Pop की भी घोषणा की, जिसे आने वाले दिनों में लॉन्च किया जाएगा.

Noise Buds Solo
  • 2/6

Noise Buds Solo TWS ईयरफोन्स की कीमत भारत में 4,999 रुपये रखी गई है. इन्हें ग्राहक चारकोल ब्लैक, गोल्ड, सेज ग्रीन और स्टोन ब्लू कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है. ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. वहीं, Noise Buds Pop को 28 फरवरी को पेश किया गया जाएगा और लिमिटेड टाइम के लिए 2,999 रुपये में उपलब्ध होगा.

Noise Buds Solo
  • 3/6

Noise Buds Solo के स्पेसिफिकेशन्स

इन बड्स में 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं और इनमें हाइब्रिड ANC मौजूद है. ये हाइब्रिड ANC एक्सटर्नल नॉयज को डिटेक्ट करने और कैंसिल करने के लिए ट्रिपल माइक सिस्टम का इस्तेमाल करता है. साथ ही यहां यूजर्स को ट्रांसपेरेंसी मोड, हैंड्स-फ्री कॉलिंग और वॉयस असिस्टेंस भी मिलेगा. इनमें ब्लूटूथ 5.0 और SBC और AAC कोडेक्स का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
Noise Buds Solo
  • 4/6

Noise Buds Solo को एक बार चार्ज कर 7 घंटे तक चलाया जा सकता है. साथ ही यहां चार्जिंग केस के साथ यूजर्स को एडिशनल 29 घंटे की बैटरी लाइफ और मिलेगी. ऐसे में यूजर्स को टोटल 36 घंटे की बैटरी मिलेगी. चार्जिंग केस में USB टाइप-सी का सपोर्ट दिया गया है. इसे 1.5 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है.

Noise Buds Solo
  • 5/6

ईयरबड्स में हाइब्रिड ANC, ट्रांसपेरेंसी मोड, वॉल्यूम कंट्रोल, म्यूजिक और कॉल्स इनेबल करने और वॉयस असिस्टेंट को एक्टिवेट करने के लिए टच कंट्रोल्स दिए गए हैं.

Noise Buds Solo
  • 6/6

Noise Buds Pop की बात करें तो ये बड्स एनवायरमेंटल नॉयज कैंसिलेशन, 30 घंटे की बैटरी और ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ आएंगे. इनमें हाइपर सिंक टेक्नोलॉजी भी मिलेगी. इस हैंडसेट के बारे में बाकी जानकारियां आने वाले दिनों में सामने आएगी.  

Advertisement
Advertisement