scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

20 घंटे की बैटरी लाइफ, चार माइक और ANC के साथ Noise के नए ईयरबड्स लॉन्च, जानें कीमत

AirBuds Pro
  • 1/6

पॉपुलर वियरेबल ब्रांड Noise ने ईयरबड्स के नए पेयर को भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे AirBuds Pro नाम दिया है. Noise AirBuds सीरीज में ये नया एडिशन है. AirBuds Pro को काफी ज्यादा अपग्रेड और एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ पेश किया गया है.

AirBuds Pro
  • 2/6

इसमें ट्रांसपेरेंसी मोड, हाइपर सिंक टेक्नोलॉजी जैसे कई दूसरे फीचर्स दिए गए हैं. counterpoint research की रिपोर्ट के अनुसार भारत में Noise TWS मार्केट में तीसरा सबसे बड़ा ब्रांड है. कंपनी अफोर्डेबल प्राइस में में फीचर लोडेड-प्रोडक्ट देती है. इस वजह से इसकी सेल्स में काफी ग्रोथ हुई है. 

AirBuds Pro
  • 3/6

Noise AirBuds Pro की कीमत और उपलब्धता 

Noise AirBuds Pro को 2499 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर पेश किया गया है. ये ईयरबड्स Noise की वेबसाइट, Amazon, Myntra, Flipkart, दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और ऑफलाइन चैनल्स पर उपलब्ध होंगे. Noise AirBuds Pro को ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में ऑफर किया जाएगा. 

Advertisement
AirBuds Pro
  • 4/6

Noise AirBuds Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

Noise AirBuds Pro में 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. ये ईयरबड्स Active Noise Cancellation के साथ आता है. 3,000 रुपये से कम में आने के बावजूद इसमें ANC फीचर दिया गया है.

AirBuds Pro
  • 5/6

इसमें इंस्टैंट डिवाइस कनेक्टिविटी के लिए Hyper SyncTM टेक्नोलॉजी दिया गया है. इसमें अच्छी कॉलिंग के लिए क्वाड माइक्स, 10mm स्पीकर ड्राइवर और एक  ट्रांसपेरेंसी मोड दिया गया है. 

AirBuds Pro
  • 6/6

AirBuds Pro स्टेम डिजाइन के साथ आता है और ये फुल टच कंट्रोल्स को सपोर्ट करता है. ईयरबड्स Bluetooth 5.0 को सपोर्ट करते हैं. इस वजह से इसे जल्दी कनेक्ट किया जा सकता है. ये एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ कंपिटिबल है. कंपनी का दावा है चार्जिंग केस के साथ इसकी बैटरी 20 घंटे तक चलती है.  

Advertisement
Advertisement