scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Netflix Top 10 वेबसाइट हुई लॉन्च, जानें क्या है और कैसे काम करती है?

Netflix
  • 1/6

Netflix ने एक नई वेबसाइट को लॉन्च किया है. ये वेबसाइट अलग-अलग कैटेगरी में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कंटेंट के आधार पर टॉप 10 लिस्ट यूजर्स को बताएगी. इस लिस्ट के जरिए यूजर्स जान पाएंगे कि ऐप में फिलहाल क्या पॉपुलर है. इससे यूजर्स को तब आसानी होगी जब वे कुछ नया देखने को मूड में हों लेकिन क्या देखना है ये समझ ना आ रहा हो.

Netflix
  • 2/6

Netflix में काफी सारे लोग कुछ देखना शुरू करने से पहले क्या देखना है इस पर काफी समय बिताते हैं. इसी दिक्कत को दूर करने के लिए नेटफ्लिक्स ने पहले प्ले समथिंग फीचर को लॉन्च किया था. ये यूजर्स को उनकी वॉच हिस्ट्री के हिसाब से नया कंटेंट सजेस्ट करता है.

Netflix
  • 3/6

ये प्ले समथिंग फीचर भले ही कुछ यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद हो. लेकिन ये यूजर्स को मूवी और TV शोज के नए जॉनर्स ट्राई करने से रोकता है. क्योंकि, ये ही वैसे ही कंटेंट सजेस्ट करता है जैसा कि आप देखते आए हैं.

Advertisement
Netflix
  • 4/6

इसी कमी को दूर करने के लिए Netflix Top 10 website को पेश किया गया है. यहां मौजूद लिस्ट बताएगी कि दुनियाभर के यूजर्स सबसे ज्यादा क्या देख रहे हैं. इस नई वेबसाइट में शुरुआत में चार टॉप 10 लिस्ट देखने को मिलेंगे.  इसमें टॉप 10 फिल्म्स (इंग्लिश), टॉप 10 फिल्म्स (नॉन-इंग्लिश), टॉप 10 TV शोज (इंग्लिश) और टॉप 10 TV शोज (नॉन-इंग्लिश) शामिल हैं.

Netflix
  • 5/6

ये रैंकिंग शुरुआत में शुरुआत में 90 से ज्यादा देशों में उपलब्ध होगी और फिलहाल इसमें इंग्लिश और स्पैनिश का सपोर्ट मिलेगा. कंपनी ने वादा किया है कि भविष्य में और भी लैंग्वेज ऐड किए जाएंगे.

 

Netflix
  • 6/6

कैसे काम करेगी वेबसाइट?

टॉप 10 के लिए हफ्ते भर (मंडे टू संडे) अलग-अलग मूवीज और शोज को ट्रैक किया जाएगा और इसी के आधार पर मंगलवार को लिस्ट को अपडेट किया जाएगा. साथ ही कंपनी ने ये भी साफ किया है कि किसी शोज के अलग-अलग सीजन को अलग टाइटल के तौर पर काउंट किया जाएगा. इस लिस्ट में नेटफ्लिक्स में मौजूद सभी कंटेंट्स अपनी जगह बना सकेंगे.

Advertisement
Advertisement