Microsoft ने नए Surface रेंज डिवाइस को लॉन्च किया. इसमें Surface Laptop Studio, Surface Pro 8 और Surface Go 3 को पेश किया गया. ये सभी Windows 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलते हैं. इसके अलावा इसमें डुअल स्क्रीन फोन Surface Duo 2, Surface Slim Pen 2, Surface Adaptive Kit, Ocean Plastic माउस और Microsoft Modern USB-C हेडसेट को भी पेश किया गया.
Microsoft Surface Laptop Studio की कीमत 1,599 डॉलर (लगभग 1,18,000 रुपये) रखी गई है. Surface Pro 8 की कीमत 1,099 डॉलर (लगभग 81,100 रुपये) रखी गई है. Surface Go 3 की कीमत 399 डॉलर (लगभग 29,400 रुपये) से शुरू होती है. Surface Duo 2 की शुरूआती कीमत 1,499 डॉलर (लगभग 1,10,600 रुपये) है.
एक्सेसरीज की बात करें तो Surface Slim Pen 2 की कीमत 129 डॉलर, Adaptive Kit की कीमत 9,99 डॉलर, Ocean Plastic Mouse की कीमत 24.99 डॉलर और Microsoft Modern USB-C Headset की कीमत 54.99 डॉलर रखी गई है.
इन नए डिवाइस की उपलब्धता पर कंपनी ने बताया है कि ये विंडोज 11 के रिलीज डेट यानी 5 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे. भारत में इसे आने में टाइम लग सकता है क्योंकि ये अभी अमेरिका और दूसरे मार्केट में उपलब्ध होगा.
Microsoft Surface Laptop Studio में 11th-generation Intel Core H35 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ Nvidia GeForce RTX GPUs दिया गया है. इसमें माइक्रोफोन और 1080p वेबकैम भी दिया गया है. इसका टचपैड हैप्टिक फीडबैक के साथ आता है. इसमें 14.4-इंच PixelSense डिस्प्ले टच सपोर्ट के साथ दिया गया है.
Microsoft Surface Pro 8 में 13-इंच PixelSense डिस्प्ले टच सपोर्ट के साथ दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. ये डॉल्बी विजन डिस्प्ले और डॉल्बी एटमॉस साउंड को सपोर्ट करता है. वीडियो चैट के लिए इसके फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 11th-generation Intel Core प्रोसेसर दिया गया है.
Microsoft Surface Go 3 यूजर्स के लिए एक अफोर्डेबल 2-इन-1 ऑप्शन है जो Microsoft Surface Pro 8 नहीं खरीदना चाहते हैं. ये ऑप्शनल LTE Advanced सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 10.5-इंच टच डिस्प्ले दिया गया है. ये डॉल्बी ऑडियो और स्टूडियो माइक्रोफोन्स के साथ आता है.
Microsoft Surface Duo 2 डुअल स्क्रीन फोन है. ये एंड्रॉयड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है. इसमें 5.8-इंच PixelSense डिस्प्ले दिया गया है. फोन में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है.
इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 16-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 12-12 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स दिए गए हैं. फ्रंट में सेल्फी के लिए 12-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G का भी सपोर्ट दिया गया है.