Xiaomi भारत में एक नए स्मार्ट टीवी को लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने Mi TV 4A 40 Horizon Edition के इंडिया लॉन्च के लिए टीजर जारी कर दिया है. ये नया टीवी सेट भारत में साल 2019 में सितंबर में लॉन्च हुए Mi TV 4A फुल-HD TV मॉडल का ही अपग्रेड होगा. होराइजन एडिशन मॉडल में बेजललेस एजेज के साथ फ्रेश डिजाइन दिए जाने की उम्मीद है.
Xiaomi ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि Mi TV 4A 40 Horizon Edition को भारत में 1 जून को लॉन्च किया जाएगा. ट्विटर पर मी इंडिया ने इस अपकमिंग टीवी के लिए 'इमर्सिव एक्सपीरिएंस, ब्यूटीफुल विजुअल्स, ट्रूली एक वर्क ऑफ आर्ट' लिखा है. साथ ही इसमें बेजललेस डिजाइन दिए जाने की भी बात लिखी गई है.
जारी टीजर में Mi TV 4A 40-इंच Horizon Edition की एक तस्वीर भी दिखाई गई है. यहां स्क्रीन के तीन साइड्स में लगभग बिना एज के बेजललेस डिजाइन दिखाई दे रहा है. वहीं, बॉटम में जरा सा चिन है, जिसमें Mi लोगो मौजूद है.
Mi TV 4A 40-इंच Horizon Edition के फीचर Mi TV 4A 40-इंच फुल-HD स्मार्ट TV जैसे होने की उम्मीद है. इसमें गूगल असिस्टेंट, एंड्रॉयड TV डेटा सेविंग फीचर के साथ लेटेस्ट पैचवॉल सॉफ्टवेयर और DTS-HD सपोर्ट के साथ 20W स्पीकर्स मिल सकते हैं.
शाओमी द्वारा Mi TV 4A 40-इंच Horizon Edition के सभी स्पेसिफिकेशन्स 1 जून को बताए जाएंगे. साथ ही इसी दिन डिजाइन भी सामने आएगा. फिलहाल ये साफ नहीं है कि कंपनी अपकमिंग टीवी के लिए वर्चुअल इवेंट रखेगी या नहीं.