scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

न्यूड फोटो के लिए हैकर ने iCloud अकाउंट्स को हैक कर चुराए 6 लाख से अधिक इमेज

Apple
  • 1/6

Apple iCloud अकाउंट को एक हैकर ने हैक करके लोगों के प्राइवेट फोटो को शेयर किया. रिपोर्ट के अनुसार Apple iCloud अकाउंट्स से एक हैकर ने 6,20,000 से ज्यादा प्राइवेट फोटो और वीडियो को हैक करके कलेक्ट कर लिया. इसमें कई महिलाओं के न्यूड फोटो भी शामिल थे. 

iPhone
  • 2/6

इसको लेकर LATimes ने रिपोर्ट किया था. रिपोर्ट के अनुसार La Puente के रहने वाले Hao Kuo Chi ने इस घटना को अंजाम दिया है. उसने कोर्ट में अपने अपराध को मानते हुए बताया है कि उन्होंने कंप्यूटर के अनऑथोराइज्ड एक्सेस गेन किया. 

Apple
  • 3/6

Chi ने बताया वो एक साइट पर गया था जहां उसे लोगों ने कहने पर उसने iCloud अकाउंट को हैक कर फोटो और वीडियो को चुराया. कोर्ट में उसने ये भी माना कि वो काम हो जाने के बाद एक सीक्रेट मैसेज ईमेल करता था और फिर फोटो को एक-दूसरे के साथ शेयर करता था. 

Advertisement
iPhone
  • 4/6

ये घटना ऐसे टाइम में घटी है जब ऐपल के चाइल्ड एब्यूज इमेज को iPhone और iCloud पर स्कैन करने की बात कह रहा है. इसका काफी ज्यादा विरोध भी किया जा रहा है. हैकिंग की घटना पर Chi ने बताया कि वो इसके लिए विक्टिम को दो जीमेल अकाउंट से ईमेल भेजता था. इसमें वो पासवर्ड बदलने के लिए यूजर को कहता था. 

iPhone
  • 5/6

इसके बाद यूजर को स्पेशल साइट पर ले जाता था. यहां विक्टिम जैसे ही अपना आईडी और पासवर्ड डालता था वो रिकॉर्ड Chi तक पहुंच जाता था. FBI ने Chi के पास से 5,00,000 से ज्यादा इमेल्स दोनों अकाउंट्स से पाया. इसमें 4,700 iCloud यूजर आईडी और पासवर्ड भी शामिल था. Chi इन सभी फोटो को Dropbox अकाउंट पर लोड कर देता था. 

icloud
  • 6/6

ये मामला तब सामने आया जब 2018 में California की एक कंपनी जो सेलिब्रिटी के फोटो को हटाती उसने इसे नोटिस किया. उसने पाया कि एक पब्लिक फिगर की फोटो पोर्न साइट पर है. विक्टिम ने अपने आईक्लाउड पर प्राइवेट फोटो को सेव करके रखा था. इसके बाद इसकी छानबीन शुरू हुई और Hao Kuo Chi को पकड़ लिया गया. 

Advertisement
Advertisement