scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

जानें कौन हैं धर्मेंद्र चतुर, ट्विटर बनाम सरकार विवाद के बीच इस्तीफे की क्यों हो रही है चर्चा?

Twitter
  • 1/6

Twitter और सरकार के विवाद के बीच अंतरिम शिकायत अधिकारी ने कंपनी ने इस्तीफा दे दिया है. अब माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter बिना किसी ग्रीवांस ऑफिसर के है. ये नए आईटी रूल्स के खिलाफ है. इसपर अब तक कंपनी का कोई जवाब नहीं आया है. 

Twitter
  • 2/6

न्यूज एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार Twitter ने हाल ही में अंतरिम शिकायत अधिकारी धर्मेंद्र चतुर को नियुक्त किया था. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इनको भारत में कंपनी ने अपने अंतरिम शिकायत अधिकारी बनाया था. 

ट्विटर ने जब धमेंद्र चतुर के को अपना अंतरिम शिकायत अधिकारी नियुक्त किया था तब कहा गया था, ये उस लॉ फर्म के साथ पार्टनरशिप में है जो Twitter को दिल्ली हाई कोर्ट में रिप्रजेंट कर रहा है. 

SuperLawyer को दिए एक इंटरव्यू में धमेंद्र चतुर ने बताया कि उन्होंने वकालत की पढ़ाई की है. हालांकि शुरू से वो कानून के क्षेत्र में अपना मुकाम नहीं बनाना चाहते थे. उन्होंने 12वीं में साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई की है. इसके बाद वो इंजीनियरिंग करने लगे. इंजीनियरिंग में मन नहीं लगने के बाद उन्होंने कानून की पढ़ाई को चुना. 

Twitter
  • 3/6

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट से भी अब उनका नाम हटा लिया गया है. कंपनी के वेबसाइट पर उनका नाम नहीं दिख रहा है. ऐसा करने नए आईटी रूल्स के अनुसार जरूरी है. Twitter ने इसपर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है. 

Advertisement
Twitter
  • 4/6

इस्तीफे की खबर तब आई है जब Twitter और सरकार के बीच काफी तनातनी जारी है. नए आईटी रूल्स को लेकर कंपनी ओर सरकार के भी काफी मतभेद है. सरकार ने कंपनी को नए रूल्स नहीं मानने पर जमकर खरी खोटी सुनाई है. इससे पहले Twitter ने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट 1 घंटे के लिए लॉक कर दिया था. 

Twitter
  • 5/6

नए आईटी नियम इस साल 25 मई से प्रभावी हो गए हैं. इस नियम के अनुसार सोशल मीडिया कंपनी जिनका यूजर बेस 50 लाख से अधिक है उनको एक शिकायत अधिकारी की नियुक्ति करनी होगी. ये व्यवस्था इसलिए की गई ताकि किसी तरह की दिक्कत होने पर विक्टिम उनके पास शिकायत दर्ज करवा सकें. 

Twitter
  • 6/6

Twitter अब भारत में ग्रीवांस अधिकारी के नाम की जगह कंपनी का नाम अमेरिकी पता और ईमेल आईडी के साथ दिखा रहा है. सरकारी अधिकारी के अनुसार कंपनी ने अपना लीगल प्रोटेक्शन भारत में खो दिया है और यूजर के पोस्ट किए गए कंटेंट के लिए कंपनी भी जिम्मेदार होगी.  

Advertisement
Advertisement