Google प्ले स्टोर में हजारों तरह के ऐप होते हैं जिन्हें लोग अपनी अलग-अलग जरूरतों के लिए डाउनलोड और इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, प्ले स्टोर में कुछ ऐसे भी ऐप्स होते हैं जो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. अगर आपने समय रहते इन ऐप्स पर ध्यान नहीं दिया तो ये आपकी बैकिंग डिटेल पर भी सेंध मार सकते हैं. ऐसे ही वायरस से लैस कुछ ऐप्स को लेकर जानकारी सामने आई है.
Zscaler के ThreatLabz के साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने 11 ऐसे ऐप्स के बारे में बताया है, जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. इन ऐप्स में जोकर फैमिली के मैलवेयर हैं, जो आपके स्मार्टफोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. जोकर को लोगों की जासूसी करने, जानकारियां चुराने और SMS मॉनिटर करने के लिए डिजाइन किया गया है.
ये स्पाइवेयर इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये आपके SMS मैसेज, कॉन्टैक्ट लिस्ट और डिवाइस इंफॉर्मेशन को चुरा सकता है. साथ ही ये आपकी बिना जानकारी के प्रीमियम वायरलेस एप्लिकेशन प्रोटोकॉल (WAP) सर्विसेज के लिए साइन अप भी कर देता है.
जब मैलवेयर ऐप्स के जरिए आपकी डिवाइस में पहुंचते हैं तो अलग-अलग तरह से बिहेव करते हैं. ये आपके साथ फाइनेंशियल फ्रॉड भी कर सकते हैं. ऐसे में आपको इस तरह के ऐप्स से सावधान रहना चाहिए.
Zscaler के रिसर्चर्स के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों में एंड्रॉयड ऐप्स में 50 से ज्यादा Joker पेलोड्स को डिटेक्ट किया गया है. इन मैलवेयर्स ने खासतौर पर हेल्थ और फिटनेस से जुड़े ऐप्स को टारगेट किया है. साथ ही निशाने पर फोटोग्राफी, टूल्स, पर्सनलाइजेशन और कम्यूनिकेशन कैटेगरी भी रहे हैं.
रिसर्चर्स का कहना है कि मैलवेयर के पब्लिशर्स Google Play की जांच प्रक्रियाओं और सुरक्षा तंत्र को चकमा देने के लिए लगातार अपने तरीकों में बदलाव करते रहते हैं. यहां हम आपको उन ऐप्स की लिस्ट बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको फोन में होने पर डिलीट करना है.