scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Jio ने फिर पेश किया 98 रुपये वाला प्लान, मिलेगा रोज 1.5GB डेटा और बहुत कुछ

Jio Reintroduces Rs 98 Prepaid Recharge
  • 1/6

Jio ने अपने ग्राहकों के लिए 98 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को फिर से पेश कर दिया है. कंपनी ने इसे पहले पेश किया था और फिर बाद में बंद कर दिया था. वापस से पेश किए गए इस प्लान में कोई एडिशनल बेनिफिट ग्राहकों को नहीं मिलेंगे. बल्कि पहले के 28 दिन की तुलना में इसमें 14 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. हालांकि, नए प्लान के आने से अब जियो के कॉम्बो प्लान की शुरुआत 129 रुपये की जगह 98 रुपये से होगी.

Jio Reintroduces Rs 98 Prepaid Recharge
  • 2/6

Jio के नए 98 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को कंपनी की वेबसाइट पर 'पॉपुलर प्लान्स' सेक्शन में ऐड कर दिया गया है. इस नए प्लान में ग्राहकों को 14 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इस दौरान इसमें ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा मिलेगा. ऐसे में 14 दिन की वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को टोटल 21GB डेटा ऑफर किया जाएगा.

Jio Reintroduces Rs 98 Prepaid Recharge
  • 3/6

डेटा की डेली लिमिट खत्म हो जाने के बाद भी ग्राहकों को इंटरनेट का एक्सेस मिलता रहेगा. हालांकि, स्पीड घटकर  64Kbps हो जाएगी. साथ ही ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और JioTV, JioCinema और JioNews जैसे ऐप्स का फ्री एक्लसेस भी मिलेगा. हालांकि, कंपनी इस प्लान के साथ SMS ऑफर नहीं कर रही है.

Advertisement
Jio Reintroduces Rs 98 Prepaid Recharge
  • 4/6

पिछले साल मई में जियो ने अपने पोर्टफोलियो से 98 रुपये वाले प्लान को हटा दिया था और 129 रुपये वाले प्लान को ही सबसे सस्ता प्लान कर दिया था. कंपनी ने इस प्लान में बदलाव करने के कुछ दिन बाद ही इसे पोर्टफोलियो से हटा लिया था. बंद किए जाने से पहले इस प्लान में ग्राहकों को 300SMS, 2GB हाई स्पीड डेटा, फ्री जियो टू जियो कॉल्स और 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती थी.   

 

Jio Reintroduces Rs 98 Prepaid Recharge
  • 5/6

नए 98 रुपये वाले प्लान को ग्राहक जियो की आधिकारिक वेबसाइट  और मायजियो ऐप के जरिए खरीद सकते हैं. साथ ही ग्राहक इस प्लान को गूगल पे, फोन पे और पेटीएम जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए भी खरीद सकते हैं.

 

Jio Reintroduces Rs 98 Prepaid Recharge
  • 6/6

हाल ही में जियो ने जियो फोन यूजर्स के लिए 39 रुपये और 69 रुपये वाले नए प्रीपेड प्लान्स को पेश किया था. दोनों ही प्लान्स की वैलिडिटी 14 दिन की है और इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है. हालांकि, 39 रुपये वाले प्लान में रोज 100MB और 69 रुपये वाले प्लान में 0.5GB डेटा रोज ग्राहकों को दिया जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement