Reliance Jio ने बेसिक Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ अपने नए प्रीपेड प्लान्स को भारत में लॉन्च किया है. इन प्लान्स को आज यानी 1 सितंबर से ग्राहकों के लिए उपलब्ध भी करा दिया गया है. जियो के मौजूदा ग्राहक जो पुराने Disney+ Hotstar प्लान्स में हैं उन्हें प्लान एक्सपायर होने तक पुराने बेनिफिट्स ही मिलते रहेंगे.
जियो लेटेस्ट प्लान्स के साथ नए Disney+ Hotstar मोबाइल-ओनली सब्सक्रिप्शन को ऑफर कर रहा है. कंपनी के नए 499 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें ग्राहकों को रोज 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, रोज 100SMS और 1 साल के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन मिलेगा. ग्राहकों को इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी.
कंपनी के 2,599 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को रोज 2GB डेटा यानी टोटल 740GB डेटा 365 दिन की वैलिडिटी के दौरान मिलेगा. बाकी के बेनिफिट्स सेम रहेंगे. इसी तरह जियो के नए 666 रुपये प्लान में ग्राहकों को रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100 SMS मिलेंगे. इस प्लान में ग्राहकों को 56 दिन की वैलिडिटी मिलेगी.
जियो के नए 888 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, रोज 100SMS और एक साल के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी का फायदा ग्राहकों को मिलेगा.
इन प्लान्स के साथ कंपनी ने 549 रुपये का डेटा ऐड ऑन प्लान भी पेश किया है. इसमें ग्राहकों को 56 दिन की वैलिडिटी, रोज 1.5GB डेटा और Disney+ Hotstar मोबाइल का फ्री एक्सेस 1 साल के लिए मिलेगा.
जानें 499 रुपये वाले Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के बारे में:
Disney+ Hotstar का यही मोबाइल सब्सक्रिप्शन ग्राहकों को ऊपर बताए गए जियो के सभी प्लान्स में मिलेगा. Disney+ Hotstar ने हाल ही में नए प्लान्स में लॉन्च किए हैं. जो आज यानी 1 सितंबर से लाइव हो गए हैं. 499 रुपये वाला नया Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन नया बेसिक 'मोबाइल' ओनली ईयरली प्लान है. ये एक बार में केवल एक डिवाइस को सपोर्ट करता है.