Battlegrounds Mobile India फाइनली गूगल प्ले स्टोर उपलब्ध हो चुका है. इससे पहले इस गेम को सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अर्ली एक्सेस के तौर पर उपलब्ध करवाया गया था. अब ये सभी के लिए उपलब्ध हो चुका है. PUBG Mobile के नए अवतार का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए ये काफी खुशी की बात है. लेकिन एक नोटिस भी कंपनी की ओर से यूजर्स के लिए दिया गया है.
Krafton ने Battlegrounds Mobile India के ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस शेयर किया है. इसमें कहा गया है डेटा ट्रांसफर सर्विस PUBG Mobile से BGMI में अगले आदेश तक 6 जुलाई से टेम्पोररिली बंद कर दिया. इसको लेकर कंपनी की ओर से कोई सटीक कारण नहीं बताया गया है लेकिन कुछ मेंटेनेंस को लेकर कहा गया है.
अगर आपने भी Battlegrounds Mobile India डाउनलोड किया है और पबजी मोबाइल के डेटा को इसमें ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. यहां आपको इसके लिए सिंपल गाइड बता रहे हैं. इसे फॉलो करके 6 जुलाई से पहले डेटा को ट्रांसफर कर लें.
सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में Battlegrounds Mobile India game को लॉन्च करें. इसके बाद इसकी प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करें. ये हो जाने के बाद लीडिंग पेज आपको अकाउंट लॉगिन करने के पेज पर ले जाएगा.
यहां पर आप Facebook या Twitter को लॉगिन ऑप्शन के तौर पर सेलेक्ट कर सकते हैं.सेलेक्ट कर लेने के बाद टर्म्स ऑफ सर्विस को एक्सेप्ट कर लें. इसके बाद अकाउंट डेटा ट्रांसफर प्रांप्ट का पॉपअप मिलेगा. अगर भारत में रहते हैं तो यस पर क्लिक करना होगा.
नेक्सट पेज पर आपको डेटा ट्रांसफर नए ऐप पर करने को कहेगा. यहां पर यस ऑप्शन पर क्लिक करें. इसे कन्फर्म करने के बाद आपको Proxima Beta Pvt. Limited (PUBG Mobile का ऑपरेटर) से Krafton (Battlegrounds Mobile India का ऑपरेटर) पर डेटा ट्रांसफर के लिए यस पर क्लिक करना होगा.
जिस प्लेटफॉर्म पर आप सेलेक्ट करेंगे उसके बेसिस पर आपको लॉगिन पेज पर ले जाया जाएगा. यहां आपको लॉगिन डिटेल्स देने होंगे. इसके बाद आपको लास्ट पेज पर ले जाया जाएगा.