scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

बहुत आसान है WhatsApp Call रिकॉर्डिंग, फोन में ऑन करनी होगी ये सेटिंग

How to record WhatsApp calls
  • 1/7

WhatsApp दुनिया भर में पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं. वैसे तो इसकी शुरुआत मैसेज प्लेटफॉर्म के रूप में हुई थी, लेकिन अब इस पर वॉयस और वीडियो कॉलिंग का फीचर भी मिलता है. (Photo: Unsplash)

How to record WhatsApp calls
  • 2/7

बहुत से लोग अब वॉट्सऐप कॉल का इस्तेमाल अपनी रोजमर्रा की लाइफ में करने लगे हैं. ऐसे में कई बार लोगों का सवाल होता है कि उन्हें किसी की कॉल रिकॉर्ड करनी हो, तो वो क्या करें. (Photo: Unsplash)

How to record WhatsApp calls
  • 3/7

क्योंकि वॉट्सऐप पर कोई इन-बिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर नहीं आता है, तो बहुत से लोग इसके लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करना रिस्की हो सकता है. (Photo: Unsplash)

Advertisement
How to record WhatsApp calls
  • 4/7

किसी भी वॉट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड करने का एक आसान तरीका, स्क्रीन रिकॉर्डिंग है. आपको अपने फोन में सिर्फ स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन करनी होगी. ऐसे करते ही आपके फोन की स्क्रीन के साथ ही वॉट्सऐप कॉल भी रिकॉर्ड हो जाएगी. (Photo: Unsplash)

How to record WhatsApp calls
  • 5/7

स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे. Android यूजर्स क्विक सेंटिंग से ऐसा कर सकते हैं. उन्हें क्विक सेटिंग पैनल ओपन करना होगा. इसके बाद स्क्रीन रिकॉर्डिंग के ऑप्शन को ऑन करना होगा. (Photo: Unsplash)

How to record WhatsApp calls
  • 6/7

ये फीचर अलग-अलग फोन में अलग-अलग नाम से हो सकता है. इस फीचर को कॉल रिकॉर्डिंग के लिए इस्तेमाल करते हुए अगर आप कॉल स्पीकर पर रखते हैं, तो बेहतर रिजल्ट मिलेगा. ध्यान रखें कि ये ट्रिक सिर्फ Android फोन्स पर ही काम करती है. (Photo: Unsplash)

How to record WhatsApp calls
  • 7/7

अगर आप ऐपल यूजर हैं, तो ये ट्रिक काम नहीं करती है. क्योंकि WhatsApp Call पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग तो ऑन हो जाएगी, लेकिन आवाज (audio) रिकॉर्ड नहीं होती है. (Photo: Unsplash)

Advertisement
Advertisement