scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Google के नए ईयरबड्स की बिक्री भारत में शुरू, उठाएं डिस्काउंट का फायदा

Pixel Buds A-series
  • 1/6

Google ने पिछले हफ्ते भारत में नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Pixel Buds A-Series को लॉन्च किया था. गूगल के इन नए TWS ईयरबड्स की बिक्री भारत में आज यानी 25 अगस्त से शुरू कर दी गई है. इस डिवाइस की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से शुरू की गई है.

Pixel Buds A-series
  • 2/6

स्पेशल लॉन्च प्राइस के तहत इन बड्स की बिक्री 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 8,999 रुपये में की जा रही है. ग्राहक इस ऑफर का फायदा आज (25 अगस्त) मिडनाइट तक ले पाएंगे. ग्राहक इस प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट के अलावा रिलायंस डिजिटल और टाटा क्लिक के जरिए भी ले सकते हैं.

Pixel Buds A-series
  • 3/6

साथ ही आपको बता दें बंडल ऑफर के तहत Pixel 4a यूजर्स इसे 4,999 रुपये में भी खरीद सकते हैं. ये ऑफर 31 अगस्त मिडनाइट तक जारी रहेगा. इस डिवाइस को ग्राहकों के लिए क्लियर वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है.

Advertisement
Pixel Buds A-series
  • 4/6

Pixel Buds A-series US में लॉन्च हुए ओरिजनल Buds का ट्रिम्ड डाउन वर्जन है. इसमें कुछ फीचर्स नहीं है. लेकिन, गूगल का दावा है कि A-Series में ओरिजनल Buds जैसी साउंड क्वालिटी मिलेगी. इस डिवाइस में 12mm कस्टम डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. 

Pixel Buds A-series
  • 5/6

इन ईयरबड्स में Low टोन्स पर फोकस करने के लिए बेस बूस्ट मोड भी दिया गया है. साथ ही इस डिवाइस में एडाप्टिव साउंड का भी फीचर दिया गया है. ये यूजर्स की सराउंडिंग के हिसाब से साउंड को घटाता बढ़ाता है.

Pixel Buds A-series
  • 6/6

बेटर कॉलिंग एक्सपीरिएंस के लिए ये बड्स बीमफॉर्मिंग माइक का इस्तेमाल करते हैं. सिंगल चार्ज में ये बड्स 5 घंटे तक चलते हैं. इनमें गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है. ऐसे में यूजर्स Hey Google, play my music कमांड देकर ही म्यूजिक सुन पाएंगे. इन बड्स में 40 से ज्यादा भाषाओं के लिए रियल टाइम ट्रांसलेशन का भी फीचर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement