scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

15 हजार में मिल रहीं ये बेस्ट फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन, ये हैं बंपर डील

ऐमेजॉन-फ्लिपकार्ट सेल
  • 1/7

ऐमेजॉन-फ्लिपकार्ट सेल 

Amzon-Flipkart Sale के दौरान ढेरों बंपर ऑफर्स और डील मिल रही हैं. वॉशिंग मशीन पर भी बंपर ऑफर मिल रहा है. यहां कई टॉप लोडेड वॉशिंग मशीन मौजूद हैं. इसमें गोदरेज, सैमसंग, हायर और वरफूल समेत कई ऑप्शन हैं. 
(Photo: AI Generated)

15 हजार रुपये से सस्ती वॉशिंग मशीन 
  • 2/7

15 हजार रुपये से सस्ती वॉशिंग मशीन 

आज आपको सेल के दौरान 15 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाली टॉप ऑटोमैटिक वॉशिंग के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें सभी BEE 5 Star रेटिंग के साथ आती है. आइये इके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. (Photo: Unsplash.com)

रियलमी टेक लाइफ की वॉशिंग मशीन
  • 3/7

रियलमी टेक लाइफ की वॉशिंग मशीन 

रियलमी टेक लाइफ 8KG की टॉप लोडेड वॉशिंग मशीन मौजूद है. इसकी कीमत 12870 रुपये है. यह 7000ROPM मैक्सिमम स्पीड के साथ आता है. पावर सेविंग के लिए इसमें 5 स्टार रेटिंग दी गई है. (Photo: Amazon.in)

Advertisement
Godrej की वॉशिंग मशीन 
  • 4/7

Godrej की वॉशिंग मशीन 

Godrej की टॉप लोडेड वॉशिंग मशीन सेल के दौरान लिस्टेड है. फ्लिपकार्ट पर ये वॉशिंग मशीन 13,499 रुपये में लिस्टेड है. कंपनी का दावा है कि यह अन्य वॉशिंग मशीनों की तुलना में 60 परसेंट तेजी से पानी भरती है. यह एक 5 स्टार रेटिंग वाली मशीन है. (Photo: godrejenterprises.com)

Voltas Beko की वॉशिंग मशीन 
  • 5/7

Voltas Beko की वॉशिंग मशीन 

Voltas Beko का टॉप लोडेड वॉशिंग मशीन है, जिसकी कैपिसिटी 6.5 किलो की है. यह एक 5 स्टार रेटिंग वाली वॉशिंग मशीन है. इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 12,390 रुपये है. (Photo: Voltas Beko.com)

Whirlpool 7K वॉशिंग मशीन 
  • 6/7

Whirlpool 7K वॉशिंग मशीन 

Whirlpool की फुली ऑटोमैटिक टॉप लोडेड वॉशिंग मशीन है. कंपनी का दावा है कि यह हार्ड वाटर में कपड़ों को सेफ रखती है. इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 15 हजार रुपये है. इसमें 7 kg की कैपिसिटी मिलती है.   (Photo:whirlpoolindia.com)

क्या होती हैं टॉप लोडेड वॉशिंग मशीन? 
  • 7/7

क्या होती हैं टॉप लोडेड वॉशिंग मशीन? 

टॉप लोडेड वॉशिंग मशीन का डिजाइन सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन का जैसा होता है. हालांकि सेमी ऑटोमैटिक में कपड़े धोने और सुखाने के लिए अलग-अलग टब का यूज किया जाता है, वहीं ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन में सिंगल टब होता है. (Photo: AI Generated)

Advertisement
Advertisement