बीते सालों में लैपटॉप्स काफी बेहतर होते गए हैं. आजकल लो बजट में अच्छे लैपटॉप मिलने लगे हैं. इन पर छोटे-मोटे सॉफ्टवेयर चलाना, ऑफिस के बेसिक काम करना और स्कूल-कॉलेज के दौरान पढ़ाई के लिए इस्तेमाल करने जैसे काम आसानी से किए जा सकते हैं. ऐसे में हम यहां आपको 35 हजार रुपये के अंदर मिलने वाले अच्छे लैपटॉप्स के बारे में यहां बताने जा रहे हैं.
HP 245 G8
ये एक बजट लैपटॉप है, जो लाइट यूजर्स के लिए बेहतर है. इसमें थोड़ी बहुत गेमिंग भी की जा सकती है. ये लैपटॉप Ryzen 3 APU के साथ आता है और इसमें इंटीग्रेटेड Vega 8 ग्राफिक्स भी मिलता है. इससे आप इसमें कुछ पॉपुलर गेम्स खेल पाएंगे. साथ ही इसमें 4GB रैम और 1TB HDD स्टोरेज भी मिलता है. Amazon पर इसकी मौजूदा कीमत 31,490 रुपये है.
Lenovo Ideapad Duet Chromebook
ये 27,000 रुपये में खरीदने के लिए एक अच्छा नोटबुक है. ये 10.1-इंच वाला नोटबुक 4GB रैम, 128GB स्टोरेज और एक MediaTek P60T ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है. खास बात ये है कि इसके कीबोर्ड को निकाल कर अलग भी किया जा सकता है.
Asus Vivobook M515DA-EJ301T
ये लैपटॉप AMD Ryzen 3 3250U प्रोसेसर के साथ आता है. साथ ही यहां इंटीग्रेटेड Radeon ग्राफिक्स, 4GB रैम और 1TB HDD स्टोरेज मिलता है. ये 15.6-इंच वाला लैपटॉप Windows 10 Home के साथ भी आता है. Amazon की इसकी मौजूदा कीमत 32,990 रुपये है.
HP 15s-gr0006au
इल लैपटॉप में पावर और अफोर्डेबिलिटी का अच्छा बैलेंस मिलता है. ये AMD Ryzen 3-3250U, 4GB रैम, 1TB HDD और Windows 10 Home के साथ आता है. साथ ही 15.6-इंच वाला ये लैपटॉप AMD Radeon ग्राफिक्स के साथ भी आता है. ऐमेजॉन पर इसकी मौजूदा कीमत 32,990 रुपये है.
HP Chromebook x360
ये लैपटॉप Intel Celeron N4020 प्रोसेसर और 12-इंच स्क्रीन के साथ आता है. नोटबुक के टचस्क्रीन को टैबलेट जैसा एक्सपीरिएंस पाने के लिए पूरी तरह से फ्लिप भी किया जा सकता है. साथ ही यहां डुअल एरे माइक्रोफोन के साथ HP TrueVision HD कैमरा भी है. ऐमेजॉन पर इसकी मौजूदा कीमत 29,990 रुपये है.