चिंगारी ऐप के फाउंडर्स ने मंगलवार को भारत में नए Fireside ऐप को लॉन्च किया है. ये एक नया ऑडियो-बेस्ड सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म को iOS और एंड्रॉयड पर बतौर पब्लिक बीटा उपलब्ध कराया गया है.
Fireside ऐप का कॉन्सेप्ट पॉपुलर Clubhouse जैसा है. क्लबहाउस अब तक केवल iOS यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. प्लेटफॉर्म पर यूजर्स लाइव ऑडियो सेशन होस्ट कर सकते हैं. नए ऐप का इंटरफेस भी क्लबहाउस और ट्विटर के spaces से मिलता जुलता है.
बेसिक ऑडियो-स्पेसिफिक फीचर्स के अलावा अलावा Fireside में एक ग्रुप फीचर भी है. ये वॉट्सऐप ग्रुप जैसा ही है, लेकिन वॉयस फॉर्मेट में. ये प्लेटफॉर्म कई इंडियन लैंग्वेज में भी उपलब्ध होगा.
ऑडियो-बेस्ड सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म्स, खासतौर पर Clubhouse दुनियाभर में पॉपुलर हो रहा है. iOS एक्सक्लूसिव होने के बाद भी क्लबहाउस ने काफी यूजर्स हासिल कर लिए हैं. लॉन्च के एक साल के अंदर ही इसकी वैल्यू $4 बिलियन की हो गई है.
क्लबहाउस की पॉपुलैरिटी की ही वजह से ट्विटर और फेसबुक जैसी कंपनियों ने ऑडियो बेस्ड ऑफरिंग्स पर ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया है. ट्विटर और फेसबुक के अलावा LinkedIn और Reddit भी ऑडियो बेस्ड प्रोडक्ट्स तैयार कर रहे हैं.