इंडियन वियरेबल ब्रैंड Fire-Boltt ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच Fire-Boltt Beast को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर और हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें नेविगेशन के लिए रोटेटिंग बटन भी दिया गया है.
Fire-Boltt Beast को ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है. हालांकि, लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत इसे 3,799 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस नई स्मार्टवॉच की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से की जा रही है.
Fire-Boltt Beast के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
इस नई वॉच में 500 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 1.69 इंच फुल HD डिस्प्ले दिया गया है. यूजर्स को इसमें कस्टमाइजेबल वॉच फेसेस भी मिलेंगे. इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर करने के लिए SpO2 सेंसर मौजूद है. साथ ही इस वॉच के जरिए यूजर्स हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर भी ट्रैक कर पाएंगे.
Fire-Boltt Beast में ब्रिदिंग एक्सरसाइज के लिए मेडिटेटिव ब्रिदिंग फीचर भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए Fire-Boltt Beast में ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मौजूद है. ये वॉच एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ ही कंपैटिबल है.
इंडियन वियरेबल ब्रैंड की इस नई स्मार्टवॉच में 8 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इनमें वॉक, रन, फुटबॉल, बास्केटबॉल, साइकलिंग, स्किपिंग, बैडमिंटन और स्विमिंग के नाम शामिल हैं. ये वॉच स्लीप, स्टेप, कैलोरी और डिस्टेंस को भी ट्रैक करती है.