भारत में लोग कोरोना वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करने के लिए काफी परेशान हो रहे हैं. आसानी से वैक्सीनेशन स्लॉट नहीं मिल पा रहा है. इसको देखते हुए अब स्कैमर्स भी एक्टिव हो गए हैं. नए स्कैम में यूजर्स को एक मैसेज सेंड किया जाता है. इसमें एक ऐप का लिंक दिया जाता है. इस ऐप से वैक्सीन बुक करने की बात कही जाती है.
जब आप मैसेज में लिंक पर क्लिक करते हैं तो आप डिवाइस में एक ऐप इंस्टॉल कर दिया जाता है. ये ऐप एंड्रॉयड ऐप के लिए काफी खतरनाक है. भारत में साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है.
जो मैसेज स्कैमर्स सेंड करते हैं उसके अभी तक पांच वेरिएंट्स मिले हैं. इसको लेकर Indian Computer Emergency Response Team या CERT-In ने यूजर्स को चेतावनी देते हुए एडवाइजरी जारी की है. CERT-In ने बताया है COVID-19 वैक्सीन को लेकर फेक मैसेज काफी तेजी से फैल रहा है.
इसे SMS के जरिए फैलाया जाता है. SMS में एक malicious एंड्रॉयड ऐप का लिंक होता है. ये ऐप SMS से विक्टिम के दूसरे कॉन्टैक्ट्स में अपने आप को फैलाता है. अभी हाल ही में रिपोर्ट आई थी यूजर्स को COVID-19 वैक्सीन लेने के लिए एक फेक मैसेज सेंड किया जा रहा है.
इस तरह के ज्यादातर ऐप्स मैलवेयर होते हैं. एक बार मैसेज में मिले लिंक पर क्लिक करने पर ये आपके डिवाइस में ऑटोमेटिकली इंस्टॉल हो जाता है. अटैकर्स ने इस तरह के मैसेज को काफी अच्छे तरीक से तैयार किया है. लोग ऐसे मैसेज के बहकावे में आकर malicious एंड्रॉयड ऐप को इंस्टॉल कर लेते हैं.