scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

FB Messenger के वॉयस और वीडियो कॉल्स अब हुए ज्यादा सेफ, आया नया फीचर

Facebook Messenger
  • 1/6

Facebook ने शुक्रवार को अपने मैसेंजर में वॉयस और वीडियो कॉल्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर को जारी कर दिया है. इसकी घोषणा फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए की है. साथ ही कंपनी अपने डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर में भी बदलाव किया है. साथ ही कुछ यूजर्स को एन्क्रिप्शन से जुड़े नए टेस्ट फीचर्स भी दिखाई दे सकते हैं.

 

Facebook Messenger
  • 2/6

Facebook मैसेजेंर को साल 2016 में टेक्स्ट मैसेज के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मिला था, जब फेसबुक ने अपने ऐप में 'सीक्रेट कन्वर्सेशन' का ऑप्शन ऐड किया था. अब इसका सपोर्ट कॉलिंग के लिए भी दे दिया गया है.

Facebook Messenger
  • 3/6

फेसबुक ने कहा कि इस फीचर को इसलिए ऐड किया जा रहा है क्योंकि वॉयस और वीडियो कॉल्स में लोगों का इंटरेस्ट बढ़ गया है. कंपनी ने बताया कि मैसेंजर के जरिए हर दिन 150 मिलियन से ज्यादा वीडियो कॉल्स किए जाते हैं.

Advertisement
Facebook Messenger
  • 4/6

फेसबुक का चैटऐप वॉट्सऐप पहले से ही कॉलिंग के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन या E2EE ऑफर करता है. इस फीचर से एन्क्रिप्टेड डेटा को केवल सेंडर और रिसीवर ही देख सकते हैं. आपको बता दें Zoom, Signal और Apple FaceTime जैसे दूसरे वीडियो कॉलिंग ऐप्स भी एन्क्रिप्शन ऑफर करते हैं.

Facebook Messenger
  • 5/6

पहले ऐसी चर्चा थी कि फेसबुक अपनी सभी मैसेजिंग सर्विसेज- वॉट्सऐप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम के लिए एक यूनिफाइड एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन ला सकता है. पर अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिला. वीडियो के अलावा टेक्स्ट कन्वर्सेशन के लिए भी छोटा सा अपडेट जारी किया गया है.

Facebook Messenger
  • 6/6

जब आप किसी मैसेज को डिसअपीयर होने के लिए सेट करेंगे तो आपको इसकी एक्सपायरी के लिए कई ऑप्शन्स मिलेंगे. इसमें आपको 5 सेकेंड से लेकर 24 घंटे तक का ऑप्शन मिलेगा. पहले इसमें 1 मिनट, 15 मिनट, एक-घंटे, चार घंटे और 24 घंटे का ऑप्शन मिलता था. वहीं, ये भी पता चला है कि फेसबुक ग्रुप चैट्स के लिए भी एंड-टू-एड एन्क्रिप्शन की टेस्टिंग कर रहा है.

Advertisement
Advertisement