Facebook से अभी हाल में ही करोड़ो लोगों का डेटा लीक हुआ था. इस डेटा लीक में यूजर्स के फोन नंबर, ईमेल आईडी, फोटोज और भी कई पर्सनल जानकारियां शामिल थी. अब एक यूजर ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने बताया है कि किस तरह Facebook यूजर्स का डेटा कलेक्ट करता है. इस वजह से अब डेटा ब्रीच के शिकार हुए लोगों की कई जानकारियां खतरे में है.
इस जानकारी को एक ट्विटर यूजर Zamaan Qureshi ने शेयर किया है. Zamaan Qureshi के मुताबिक जब उन्हें पता चला कि वो भी डेटा लीक के विक्टिम हैं तो उन्होंने फेसबुक से अपना डेटा डाउनलोड करने फैसला लिया.
फेसबुक से डेटा डाउनलोड करने के बाद उन्हें your_off_facebook_activity नाम का भी डेटा मिला. उन्होंने पाया कि Facebook उनकी कई जानकारी कलेक्ट कर रहा था. इसमें उनके ऑनलाइन फूड ऑर्डर, उनके यूनिवर्सिटी को दिए गए एप्लीकेशन और सर्च क्वेरी भी शामिल था.
Facebook इन डेटा तो Off-Facebook Activity के अंदर कलेक्ट करता था. इसके अंदर फेसबुक यूजर्स के सोशल मीडिया से बाहर के एक्टिविटी को भी ट्रैक करता है.
Qureshi ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसके अनुसार उनका एक्टिविटी कैटेगरी के अनुसार था. जैसे उन्होंने पिज्जा ऑर्डर किया था तो वो बिजनेस का नाम दिखा रहा था.
पिज्जा ऑर्डर में Domino’s Pizza USA लिखा हुआ था. हर एक्टिविटी को कैटेगरी में बांटा गया था. इसमें खरीदारी, कस्टम, एक्टिवेट शामिल है. इसी तरह किसी साइट को विजिट करना पेज व्यू कैटेगरी में आता है.
Zamaan Qureshi ने बाताया कि उन्हें जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने इस ट्रैकिंग फीचर को डिसेबल कर दिया. इसके अलावा उन्होंने अपने ब्राउजर हिस्ट्री को भी क्लियर कर दिया. Zamaan Qureshi के अनुसार जो लोग भी अपने डेटा की प्राइवेसी चाहते हैं उन्हें तुरंत इसे ऑफ कर देना चाहिए.