सस्ते हाइटेक चश्मे
चश्मे भी अब स्मार्ट हो गए हैं. अब वे सिर्फ धूप से बचाने और कमजोर नजर वालों के नहीं रह गए हैं. अब इनकी मदद से कॉलिंग, वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटो कैप्चर आदि कर सकते हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपको ऐसे कई चश्मे मिल जाएंगे. आप 1 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर ऐसे हाइटेक चश्मे खरीद सकते हैं. (Photo: Amazon.in)
999 रुपये में स्मार्ट ग्लासेस
ऐमेजॉन इंडिया पर pTron ब्रांड का हाइटेक चश्मा लिस्टेड है, जिसकी कीमत 999 रुपये है. इसका नाम pTron Orbis Neo Smart Glasse है. इसमें ब्लूटूथ, ओपेन इयर म्यूजिक, हैंडफ्री कॉल, 7 घंटे का प्लेटाइम आदि मिलता है. कंपनी का दावा है कि यह एक लाइटवेट प्रोडक्ट है. (Photo: Amazon.in)
1999 रुपये का हाईटेक चश्मा
1999 रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाले हाइटेक चश्मे के बारे में बताने जा रहे हैं. इसका नाम Fire-Boltt Fire-Lens Dune Smart Glasses है. यह ब्लूटूथ कॉलिंग, एचडी साउंड और टच कंट्रोल्स के साथ आता है. Amazon इंडिया पर ये 1999 रुपये में लिस्टेड है. (Photo: Amazon.in)
4 हजार रुपये का हाईटेक चश्मा
ऐमेजॉन इंडिया पर 3,999 रुपये में Zero Power Premium Audio Eyewear लिस्टेड है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलेगी, जो कॉलिंग और म्यूजिक आदि के काम आता है. साथ ही यह वॉटर फ्रूफ है. इसमें ब्लैक रिम का यूज किया है. साथ ही इसमें कंट्रोल्स बटन्स भी मिलते हैं.(Photo: Amazon.in)
Phonic Smart Glasses
लेंसकार्ट का फोनिक नाम का स्मार्ट ग्लासेस मौजूद है. इसकी कीमत 4 हजार रुपये है. इसमें यूजर्स को ब्लूटूथ, बिल्ट इन स्पीकर्स, स्मार्ट कंट्रोल्स मिलते हैं. यह एंड्रॉयड और आईओएस के साथ कंपेटेबल होते हैं. (Photo: lenskart.com)
कैमरे के साथ आता है ये चश्मा
सस्ते दाम में ऐसा कोई चश्मा खोज रहे हैं, जिसके अंदर इनबिल्ट कैमरा हो. ऐसे यूजर्स के SAFETYNET Smart Glasses खरीद सकते हैं. इसमें दो कैमरे दिए हैं, जो 1080P HD क्वालिटी को रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसमें रिकॉर्डिंग का भी ऑप्शन मिलता है, जिसकी मदद से करीब 1 घंटे तक का रिकॉर्डिंग कर सकती है. (Photo: Amazon.in)
ऐसे चुनें बेस्ट स्मार्ट ग्लासेस
बाजार से अपने लिए कोई बेहतर स्मार्ट ग्लासेस खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. सबसे पहले अपनी जरूरत को समझें कि आपको कॉलिंग करनी है या फिर रिकॉर्डिंग, उसी के मुताबिक चश्मे का चुनाव करें. बैटरी बैकअप और वॉटरफ्रूप फीचर का भी ध्यान रखना चाहिए. (Photo: lenskart.com)