scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

225 रुपये में रोज 2.5GB डेटा और बहुत कुछ, 30 दिनों तक मिलेगी सर्विस

BSNL prepaid recharge 2025
  • 1/7

BSNL ने अपना सिल्वर जुबली प्लान पेश किया है, जो स्पेशल बेनिफिट्स के साथ आता है. ये प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए है. कंपनी ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इस प्लान की जानकारी दी है, जो डेली डेटा, कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स ऑफर करता है. (Photo: ITG)

BSNL prepaid recharge 2025
  • 2/7

कंपनी का नया प्लान 225 रुपये का है, जो 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में कंज्यूमर्स को डेली 2.5GB 4G डेटा मिलेगा. इसके अलावा कंपनी अनलिमिटेड लोकल और STD वॉयस कॉल और डेली 100 SMS ऑफर करती है. (Photo: ITG)

BSNL prepaid recharge 2025
  • 3/7

FUP लिमिट पूरी होने के बाद यूजर्स को 40kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा. ये ऑफर मौजूदा कंज्यूमर्स को मिलेगा. इसे अवील करने के लिए यूजर्स को BSNL के वेब पोर्टल या BSNL Self Care ऐप के जरिए रिचार्ज करना होगा. (Photo: ITG)

Advertisement
BSNL prepaid recharge 2025
  • 4/7

वहीं नए यूजर्स को इस प्लान के लिए रिटेलर्स या BSNL कॉमन सर्विस सेंटर से संपर्क करना होगा. बीएसएनएल ने हाल में ही सिल्वर जुबली FTTH प्लान का भी ऐलान किया है. ये प्लान 625 रुपये के मंथली चार्ज पर आता है. (Photo: ITG)

BSNL prepaid recharge 2025
  • 5/7

इसमें 2500GB हाई स्पीड डेटा मिलता है. ये प्लान 70Mbps की स्पीड के साथ आता है. इस प्लान के साथ एंटरटेनमेंट बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं. कस्टमर्स को 600 लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलेगा, जिसमें 127 प्रीमियम चैनल शामिल होंगे. (Photo: ITG)

BSNL prepaid recharge 2025
  • 6/7

इस रिचार्ज प्लान के साथ ही कंपनी JioHotstar और SonyLIV  ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस दे रही है. हाल फिलहाल में BSNL ने कई स्पेशल रिचार्ज प्लान्स को लॉन्च किया है. ऐसा ही एक ऑफर 251 रुपये का स्टूडेंट प्लान है. (Photo: ITG)

BSNL prepaid recharge 2025
  • 7/7

बीएसएनएल के इस प्लान में कंज्यूमर्स को 100GB हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS डेली मिलते हैं. ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. कंज्यूमर्स अपनी एलिजिबिलिटी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. (Photo: ITG)

Advertisement
Advertisement