scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

BSNL ने बदला अपना ये प्रीपेड प्लान, अब एक साल के लिए मिलेगा इस OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन

BSNL Rs 1999 Annual Prepaid Plan Revised
  • 1/6

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 1,999 रुपये वाले अपने एनुअल प्रीपेड में बदलाव किया है. अब इसमें एक्सटेंडेड Eros Now मिलेगा. वहीं, लोकधुन सब्सक्रिप्शन की वैलिडिटी को कम किया गया है. इस प्लान के बाकी बेनिफिट्स पहले जैसे ही रहेंगे. आइए विस्तार से जानते हैं इस प्लान के बारे में.

BSNL Rs 1999 Annual Prepaid Plan Revised
  • 2/6

टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL ने अपने 1,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद अब इस प्लान में 60 दिन के लिए लोकधुन कंटेंट सब्सक्रिप्शन और एक साल या 365 दिन के लिए Eros Now सब्सक्रिप्शन मिलेगा. पहले इस प्लान में एक साल के लिए लोकधुन सब्सक्रिप्शन और केवल 60 दिन के लिए Eros Now सब्सक्रिप्शन मिलता था.

BSNL Rs 1999 Annual Prepaid Plan Revised
  • 3/6

ये प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. वैलिडिटी को शिफ्ट किए जाने के अलावा इस प्लान में और कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये बदलाव फिलहाल अभी वेबसाइट पर नजर नहीं आ रहा है.

Advertisement
BSNL Rs 1999 Annual Prepaid Plan Revised
  • 4/6

BSNL के 1,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (होम + LSA + मुंबई और दिल्ली के साथ भी नेशनल रोमिंग ) मिलती है. फ्री कॉलिंग के लिए इसमें रोज 250 मिनट की लिमिट है. इसके अलावा प्लान में रोज 3GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है. इसके बाद डेटा की स्पीड घटकर 80Kbps हो जाती है.

BSNL Rs 1999 Annual Prepaid Plan Revised
  • 5/6

इन सब बेनिफिट्स के अलावा इस प्लान में ग्राहकों को रोज 100SMS और अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज ऑप्शन के साथ फ्री PRBT रिंगटोन भी ऑफर किया जाता है. साथ ही अब बदलाव किए जाने के बाद इस पैक में 60 दिन के लिए लोकधुन सब्सक्रिप्शन और 365 दिन के लिए Eros Now सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

BSNL Rs 1999 Annual Prepaid Plan Revised
  • 6/6

इस पैक को भारत के सभी ऑपरेटिंग सर्किलों के लिए उपलब्ध कराया गया है. नए बदलाव को भी BSNL सब्सक्राइबर्स जल्द ही देख पाएंगे.

Advertisement
Advertisement