scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

BSNL इन ग्राहकों को 4 महीने तक दे रहा है फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस, जानें डिटेल

BSNL Offer
  • 1/6

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने भारत फाइबर और डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन (DSL) ग्राहकों को चार महीने तक के लिए फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस दे रहा है. साथ ही ऑफर का फायदा देशभर के BSNL लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड ओवर Wi-Fi (BBoWiFi) सब्सक्राइबर्स को भी दिया जा रहा है.

BSNL Offer
  • 2/6

TelecomTalk की एक रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL अपने भारत फाइबर, DSL, लैंडलाइन और BBoWiFi ग्राहकों को 36 महीने का रेंट एक बार में देने पर चार महीने के लिए फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस दे रहा है. यानी इन ग्राहकों को 36 महीने तक सर्विस को खरीदने पर टोटल 40 महीने की सर्विस मिलेगी.

BSNL Offer
  • 3/6

साथ ही BSNL अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को 24 महीने की सर्विस एडवांस में खरीदने पर तीन महीने की फ्री सर्विस भी ऑफर कर रहा है. इसी तरह 12 महीने की सर्विस एडवांस में खरीदने पर ग्राहकों को एक महीने की सर्विस फ्री में मिलेगी.

Advertisement
BSNL Offer
  • 4/6

ग्राहक इस ऑफर का फायदा टोल फ्री नंबर 1800003451500 पर फोन कर या पास के कस्टमर केयर सेंटर जाकर उठा सकते हैं. आपको बता दें BSNL ने सबसे पहले फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस ऑफर को पिछले साल महाराष्ट्र में फरवरी में पेश किया था. हालांकि, अब ऑफर को सभी सर्किलों के लिए पेश कर दिया गया है.

BSNL Offer
  • 5/6

साथ ही आपको बता दें BSNL ने अण्डमान और निकोबार को छोड़कर देशभर में एक जैसा रेंटल ऑफर करने के लिए भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स को रेगुलराइज किया है.

BSNL Offer
  • 6/6

KeralaTelecom की रिपोर्ट के मुताबिक, किया गया बदलाव सभी भारत फाइबर प्लान्स पर लागू होगा. प्लान्स की कीमत 449 रुपये से शुरू होकर 1,499 रुपये तक है. साथ ही BSNL ने Disney+Hotstar Premium प्लान को भी बंद कर दिया है.

Advertisement
Advertisement