सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक रिचार्ज प्लान को अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है. ये प्लान 447 रुपये वाला है. इस प्लान में डेली डेटा के लिए कोई लिमिट नहीं रखी गई है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
BSNL के नए 447 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 60 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है. इस दौरान ग्राहकों को इसमें 100GB डेटा ऑफर किया जा रहा है. इसमें डेटा के लिए कोई डेली लिमिट नहीं तय की गई है.
डेटा के अलावा ग्राहकों को इस प्लान में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS मिलेंगे. इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को फ्री BSNL ट्यून्स और इरोज नाउ इंटरटेनमेंट सर्विस भी मिलेगी.
आपको बता दें Vi और Jio भी 447 रुपये वाला प्रीपेड प्लान ऑफर करते हैं. Vi के 447 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 60 दिन की वैलिडिटी, बिना डेली डेटा लिमिट 50GB डेटा, सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉल्स, रोज 100SMS और Vi मूवीज एंड TV का फ्री एक्सेस दिया जाता है.
इसी तरह जियो के 447 रुपये वाले प्लान में बिना डेली डेटा लिमिट 50GB डेटा, रोज 100SMS, अनलिमिटेड कॉल्स, जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन और 60 दिन की वैलिडिटी दी जाती है.