scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

32 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ Boult Audio के नए ईयरबड्स लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

AirBass Propods X TWS
  • 1/6

Boult Audio ने अपने नए ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है. इसका नाम कंपनी ने Propods X रखा है. ये डिवाइस Type-C फास्ट चार्जिंग और 32 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है. इसमें कनेक्टविटी के लिए Bluetooth 5.1 का सपोर्ट दिया गया है. 

AirBass Propods X TWS
  • 2/6

इससे पेयरिंग फास्ट हो जाती है. कंपनी ने बताया कि इसमें Fast Charging का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी 10 मिनट के चार्ज पर 100 मिनट तक प्लेबैक टाइम देती है. 

AirBass Propods X TWS
  • 3/6

AirBass Propods X को ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 1499 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. इसमें लेटेस्ट Bluetooth टेक्नोलॉजी का यूज किया गया था. Boult Audio AirBass Propods X में वॉटर रेस्टिटेंट के लिए IPX5 रेटिंग दी गई है. 

Advertisement
AirBass Propods X TWS
  • 4/6

Boult Audio X से स्टीरियो मोड दिया गया है लेकिन यूजर इसे मोनोपॉड की तरह भी यूज कर सकते हैं. AirBass Propods X को लंबे समय तक यूज करने के लिए इसमें angled bud के साथ extra-soft silicone tips दिए गए हैं.

AirBass Propods X TWS
  • 5/6

इन ईयरबड्स में टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. इसका यूज यूजर्स अपने फिंगरप्रिंट से वॉल्यूम को एडजस्ट और ट्रैक करने के लिए कर सकते हैं. इसका यूज आप कॉल अटेंड और वॉयस असिस्टेंट को कमांड देने के लिए कर सकते हैं. 

AirBass Propods X TWS
  • 6/6

कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज होने पर ये 8 घंटे तक प्लेबैक टाइम देता है. केस के साथ इसे चार बार चार्ज किया जा सकता है. इससे टोटल प्लेटाइम 32 घंटे का हो जाता है. Boult Audio AirBass Propods X TWS Earbuds को ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्थध करवाया गया है. ये लिमिटेड टाइम के लिए Amazon पर 1499 रुपये में उपलब्ध होगा. 

Advertisement
Advertisement