Battlegrounds Mobile India 18 मई को प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हुआ था. इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर एंड्रॉयड यूजर्स प्री-रजिस्टर्ड कर सकते हैं. अब इसके लॉन्च को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है.
रिपोर्ट के अनुसार ये गेम भारत में जून के तीसरे हफ्ते में रिलीज हो सकता है. इसकी जानकारी पॉपुलर पबजी मोबाइल प्लेयर Abhijeet ‘Ghatak’ Andhare ने दी है. Krafton Inc PUBG Mobile के भारतीय वर्जन के तौर पर Battlegrounds Mobile India को ला रहा है.
इस गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन तो प्ले स्टोर पर 18 मई से शुरू हो गया लेकिन इसके ऑफिशियल लॉन्च को लेकर कंपनी की ओर कुछ नहीं कहा गया है. Abhijeet ‘Ghatak’ Andhare के अनुसार इस गेम को जून के तीसरे वीक में रिलीज किया जा सकता है.
यानी ये गेम 13 जून से 19 जून के बीच में लॉन्च हो सकता है. कंपनी अभी Battlegrounds Mobile India को टीज कर रही है. ये प्री-रजिस्टर्ड यूजर्स को चार रिवार्ड्स ऑफर कर रही है. प्री-रजिस्टर्ड यूजर्स को Recon Mask, Recon outfit, Celebration Expert Title और 300 AG दिया जा रहा है.
पिछले रिपोर्ट्स के मुताबिक Battlegrounds Mobile India को 10 जून या 18 जून को रिलीज किया जा सकता है. हालांकि इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी अभी तक नहीं दी गई है. हाल ही में अरूणाचल प्रदेश के MLA Ninong Ering ने गेम पर बैन लगाने की मांग की थी.
उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस गेम को पबजी मोबाइल का ही रूप बता कर कहा ये भारतीयों का डेटा विदेश भेजेगा. Battlegrounds Mobile India को लेकर पबजी मोबाइल गेम लवर्स काफी उत्साहित है. पिछले साल सितंबर में सरकार ने पबजी मोबाइल पर बैन लगा दिया था. अब Battlegrounds Mobile के आने से फैन्स काफी खुश है.