scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Battlegrounds Mobile India के नए टीजर में कंपनी ने बताया लॉन्च डेट!

Battlegrounds Mobile India
  • 1/6

Battlegrounds Mobile India के लॉन्च डेट को लेकर काफी दिन से सस्पेंस बना हुआ था. अब इसके लॉन्च को लेकर चीजें साफ होने लगी है. Krafton ने अभी तक इसके एग्जेट लॉन्च डेट के बारे में कुछ नहीं बताया है लेकिन Battlegrounds Mobile India के लॉन्च डेट को लेकर एक टीजर जारी किया गया है. 

Battlegrounds Mobile India
  • 2/6

Krafton ने एक टीजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया है. इसमें फैन्स और गेमर्स को लॉन्च डेट गेस करने के लिए कहा गया है. Krafton ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है. इसमें कहा गया है आप काफी लंबे टाइम से इसके लिए इंतजार कर रहे थे. हम लोग सुपर एक्साइटेड है इस साल के सबसे बड़े ड्रॉप के लिए. 
 

Battlegrounds Mobile India
  • 3/6

डेट को गेस करिए और हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बताइए. इसी पोस्ट के साथ एक फोटो भी शेयर की गई है. इसमें बोर्ड पर कई नंबर्स दिए गए हैं. फैन्स ने इन नंबरों को पिक करके लॉन्च डेट के बारे में कमेंट में लिखना शुरू कर दिया. 
 

Advertisement
Battlegrounds Mobile India
  • 4/6


पोस्ट में जो नंबर है उसके अनुसार कई लोगों ने अनुमान लगाया Battlegrounds Mobile India भारत में 18 जून को रिलीज होगा. Battlegrounds Mobile India को लेकर अभी मिस्ट्री बना हुआ है. Krafton ने पहले ही बता दिया है इस गेम में भी PUBG Mobile का Erangel Map और UAZ गाड़ी दी जाएगी. 
 

Battlegrounds Mobile India
  • 5/6

कंपनी ने ये भी बताया है गेम में ब्लड स्प्लेटर को रेड की जगह ग्रीन से दिखाया जाएगा. इस मायने में ये गेम PUBG Mobile से अलग होगा. जिसे पिछले साल भारत में बैन कर दिया गया था. 

Battlegrounds Mobile India
  • 6/6

Battlegrounds Mobile India गेम में Tencent की भागीदारी को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. इसको लेकर इसे सांसद और विधायक से काफी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ रही है. इसको लेकर अब तक तीन रिक्वेस्ट सरकार को किए जा चुके हैं जहां दोनों की भागीदारी की जांच करने की मांग की गई है. इस पर सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement