scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

पुराने iPhone और iPad यूज करते हैं तो तुरंत करें अपडेट, ऐपल ने किया अगाह

iPhone update
  • 1/6

Apple ने पुराने आईफोन और आईपैड मॉडल्स के लिए नया अपडेट जारी कर दिया है. ये अपडेट iOS 12.5.4 वर्जन का है. इस अपडेट के जरिए कंपनी ने तीन सिक्योरिटी खामियों को ठीक किया है.

iPhone update
  • 2/6

ये अपडेट खास तौर पर iPhone 5s, iPad Air और iPad Mini 2 जैसे डिवाइस के लिए है. हालांकि जिन्हें भी ये अपडेट मिल रहा है उन्हें इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए. 

iPhone update
  • 3/6

नए iPhone यूजर्स के लिए ये अपडेट इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी या उन्हें ये अपडेट मिलेगा ही नहीं. क्योंकि नए iPhone में iOS 14 से ऊपर के ही अपडेट हैं. इसलिए ये अपडेट नए आईफोन या आईपैड यूजर्स के लिए नहीं है.

Advertisement
iPhone update
  • 4/6

इन iPhone और iPad में मिलेगा iOS 12.5.4 अपडेट...  

iOS 12.5.4 के तहत वेबकिट इंजन की दो खामियों को ठीक किया गया है. ये अपडेट iPhone 5s, iPhone 6, iPhone 6 Plus, iPad Air, iPad Mini 2, iPad Mini 3 और iPad touch (6th जेनेरेशन). 

iPhone update
  • 5/6

ऐपल ने इस अपडेट के बारे में कहा है कि ये अपडेट जरूरी सिक्योरिटी अपडेट्स देता है और ये सभी यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण है. यानी अगर आपके पास भी पुराना iPhone है तो आप इसे जरूर अपडेट कर लें. 

iPhone update
  • 6/6

गौरतलब है कि ऐपल ने वर्ल्ड वाइड डेवेलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान iOS 15 के बारे में बताया है और डेवेलपर वर्जन जारी किया है. iPhone 13 के साथ ही कंपनी iOS 15 पेश कर देगी. 

Advertisement
Advertisement