scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

90 स्पोर्ट मोड्स के साथ Amazfit GTR 2e, GTS 2e भारत में लॉन्च, कीमत 9,999 रुपये

Amazfit GTR 2e
  • 1/8

Amazfit GTR 2e और Amazfit GTS 2e स्मार्टवॉच मॉडल्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इन्हें Amazfit GTR और GTS सीरीज के तहत लॉन्च किया गया है. इन मॉडल्स को दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था.

Amazfit GTR 2e
  • 2/8

Amazfit GTR 2e और Amazfit GTS 2e दोनों की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. GTR 2e को माचा ग्रीन, ऑब्सिडियन ब्लैक और स्लेट ग्रे कलर ऑप्शन में उतारा गया है. वहीं, ग्राहकों के पास GTS 2e के लिए लिलैक पर्पल, मॉस ग्रीन और ऑब्सिडियन ब्लैक कलर का ऑप्शन होगा. इन्हें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

Amazfit GTR 2e
  • 3/8

Amazfit GTR 2e के स्पेसिफिकेशन्स

इसमें 2.5D कर्व्ड सरफेस बॉर्डरलेस डिजाइन के साथ राउंड डायल दिया गया है. ये एल्युमिनियम अलॉय का बना हुआ है और इसमें राइट साइड में दो बटन दिए गए हैं. इसमें एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ 1.39-इंच AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. इसकी बैटरी 471mAh की है और इसे बेसिक यूज में 45 दिन तक चलाया जा सकता है.

Advertisement
Amazfit GTR 2e
  • 4/8

Amazfit GTR 2e में ब्लड ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ BioTracker 2 PPG, 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग, PAI हेल्थ असेसमेंट सिस्टम, स्लीप क्वालिटी मॉनिटरिंग और स्ट्रेस मॉनिटरिंग मौजूद है. इसमें स्मार्ट रिकॉग्निशन के साथ 90 बिल्ट-इन स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं.

Amazfit GTR 2e
  • 5/8

साथ ही आपको यहां ऑफलाइन वॉयस असिस्टेंस और इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन्स भी मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिए यहां ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मौजूद है. इस वॉच में  5ATM वाटर रेसिस्टेंस भी है.

Amazfit GTR 2e
  • 6/8

Amazfit GTS 2e के स्पेसिफिकेशन्स

इसमें इसमें 2.5D कर्व्ड सरफेस बॉर्डरलेस डिजाइन के साथ रेक्टेंगुलर डिजाइन दिया गया है. इसके राइट साइड में सिंगल बटन है. इमें एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ 1.65-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसकी बैटरी 246mAh और इसे बेसिक यूज में 24 दिन तक चलाया जा सकता है.

Amazfit GTR 2e
  • 7/8

Amazfit GTS 2e में भी बल्ड ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ BioTracker 2 PPG, 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग, PAI हेल्थ असेसमेंट सिस्टम, स्लीप क्वालिटी मॉनिटरिंग और स्ट्रेस मॉनिटिरिंग फीचर मौजूद है. साथ ही आपको ऑफलाइन वॉयस असिस्टेंट और इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन्स भी मिलेंगे.

Amazfit GTR 2e
  • 8/8

Amazfit GTR 2e की तरह इसमें स्मार्ट रिकॉग्निशन के साथ 90 बिल्ट-इन स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इस वॉच में भी 5ATM वाटर रेसिस्टेंस और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मौजूद है.

 

Advertisement
Advertisement