भारत की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा ग्राहकों के लिए कई प्लान्स ऑफर्स किए जाते है. इनमें डेली टॉप-अप्स से लेकर वीकली रिचार्ज, मंथली रिचार्ज और लॉन्ग टर्म प्लान्स शामिल हैं. ये प्लान्स ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किए जाते हैं और इनकी कीमतें भी अलग-अलग होती हैं.
हालांकि, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और रिलांयस जियो के कुछ प्लान्स एक ही कीमत वाले होते हैं. ऐसा ही एक प्लान 149 रुपये वाला प्लान है. आइए जानते हैं तीनों कंपनियां इस प्लान में क्या ऑफर करती हैं?
जियो का 149 रुपये वाला प्रीपेड प्लान:
कंपनी अपने इस प्लान में ग्राहकों को रोज 1GB डेटा देती है. ये प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. यानी इसमें ग्राहकों को टोटल 24GB डेटा मिलता है.
साथ ही इस प्लान में फ्री ऑन-नेट कॉलिंग, 300 मिनट की ऑफनेट कॉलिंग, रोज 100SMS और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.
वोडाफोन-आइडिया का 149 रुपये वाला प्रीपेड प्लान:
कंपनी अपने इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी देती है और इस दौरान यूजर्स को कुल 3GB डेटा दिया जाता है. साथ ही कंपनी किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 300SMS और कुछ OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देती है.