scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Airtel को टक्कर देने के लिए Vi ने लॉन्च किया 128 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, जानें बेनिफिट्स

Vi
  • 1/6

Vodafone Idea या Vi ने 128 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इसके साथ कॉलिंग बेनिफिट भी दिया जाता है. इस प्लान के साथ 10 लोकल नाइट मिनट्स सेम नेटवर्क पर मिलता है. इस प्लान में 2.5 पैसे प्रति सेकेंड लोकल और नेशनल कॉल के लिए चार्ज किया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. 

Vi
  • 2/6

इस प्लान के साथ नाइट बेनिफिट्स 11 बजे रात से सुबह 6 बजे तक दिए जाते हैं. लोकल SMS के लिए 1 रुपये, नेशनल SMS के लिए 1.5 रुपये और ISD के लिए 5 रुपये चार्ज किए जाते हैं. ये प्लान मुंबई, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए उपलब्ध करवाया गया है. 

Vi
  • 3/6

इसको Only Tech ने रिपोर्ट किया है. इस पैक को Vodafone Idea ने Airtel के स्मार्ट पैक 128 रुपये के लॉन्च के बाद पेश किया है. इस प्लान के साथ डेटा बेनिफिट्स ऑफर नहीं किया जाता है. ये प्लान उनके लिए है जो अपने नंबर को एक्टिव रखना चाहते हैं और इनकमिंग कॉल्स को रिसीव करना चाहते हैं. 

Advertisement
Vi
  • 4/6

Vodafone Idea ने अपने 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को भी बदला है. इस प्लान में पहले 1GB डेली डेटा 24 दिन के लिए दिया जाता था. इसके साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS भी प्रतिदिन Vi movies and TV के एक्सेस के साथ दिया जाता है. 

Vi
  • 5/6

Telecom Talk की रिपोर्ट के अनुसार इसमें 1.5GB डेली डेटा 28 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है. बाकी के बेनिफिट्स इस प्लान के सेम है. Vi ने बिना किसी डेली डेटा लिमिट के साथ भी प्लान को लॉन्च किया है. 

Vi
  • 6/6

इसकी कीमत कंपनी ने 447 रुपये रखी है. इस प्लान में डेली डेटा लिमिट नहीं है. इस वजह से डेटा खत्म होने तक यूजर्स पूरे डेटा को बिना किसी डेली लिमिट के यूज कर सकते हैं. इस प्लान के साथ 50GB डेटा दिया जाता है. इसकी वैलिडिटी 60 दिन की है. इसमें अनलिमिटेड कॉल भी ऑफर किया जाता है. 

Advertisement
Advertisement