scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

12 हजार रुपये से कम के हैं ये पांच धांसू फ्रिज, मिलते हैं महंगे फ्रिज वाले फीचर्स

मार्केट में ढेरों ऑप्शन 
  • 1/7

मार्केट में ढेरों ऑप्शन 

ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट या फिर ऑफलाइन मार्केट से रेफ्रिजरेटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आपको कुछ खास ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं. ऑनलाइन बाजार में रेफ्रिजरेटर के कई ब्रांड हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में आते हैं. आज आपको सस्ते फ्रिज के बारे में बताने जा रहे हैं. (Photo: Whirlpoolindia.com)

12 हजार रुपये से सस्ते फ्रिज 
  • 2/7

12 हजार रुपये से सस्ते फ्रिज 

12 हजार रुपये से कम कीमत वाले फ्रिज के बारे में जानते हैं. इसमें Whirlpool, Godrej, Haier और SHARP नाम के ब्रांड भी मौजूद हैं. आइए फ्रिज की कीमत, कैपिसिटी और BEE स्टार रेटिंग के बारे में जानते हैं. (Photo: Whirlpoolindia.com)

IFB का फ्रिज
  • 3/7

IFB का फ्रिज 

IFB का फ्रिज ऐमेजॉन पर बैंक ऑफर्स के साथ 12 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है. इसमें 187 लीटर की कैपिसिटी, 2 स्टार रेटिंग मिलती है. चार कलर वेरिएंट में आता है. (Photo: ifbappliances.com)

Advertisement
SHARP का फ्रिज 
  • 4/7

SHARP का फ्रिज 

ऐमेजॉन पर SHARP का 187 लीटर कैपिसिटी वाला फ्रिज 11990 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह एक 2 स्टार रेटिंग वाला फ्रिज है. इसके अंदर 60 मिनट के अंदर बर्फ को जमाया जा सकता है. (Photo: in.sharp)

Godrej का फ्रिज 
  • 5/7

Godrej का फ्रिज 

Godrej का 180लीटर कैपिसिटी के साथ फ्रिज आता है. इसमें 2 स्टार रेटिंग मिलती है. इसकी कीमत ऐमेजॉन पर 11,990 रुपये है. कंपनी ने बताया है कि इसमें जम्बो वेजिटेबल ट्रे दी है, जिसमें आप ज्यादा से ज्यादा सब्जियों को रख सकते हैं. ऐमेजॉन पर यह Godrej 180L 2Star Advanced Capillary Technology के नाम से लिस्टेड है. (Photo: Amazon.in)

Blue Star का फ्रिज 
  • 6/7

Blue Star का फ्रिज 

ऑनलाइन मार्केट में ब्लूस्टार का छोटा फ्रिज मौजूद है, जिसमें सिर्फ 45 लीटर की कैपिसिटी और 2 स्टार रेटिंग मिलती है. यह मिनी रिफ्रिजिरेटर है, जो डायरेक्ट कूलिंग के साथ आता है. इसे आप आसानी से कैरी कर सकते हैं. इसकी कीमत 8591 रुपये है. (Photo: Amazon.in)

Whirlpool का फ्रिज 
  • 7/7

Whirlpool का फ्रिज 

Whirlpool का 184 लीटर का फ्रिज मौजूद है. इसकी ऐमेजॉन पर कीमत 11700 रुपये है. यह 2 स्टार फ्रिज है. कंपनी ने बताया है कि इसमें साइलेंट ऑपरेशन दिया है. इसमें 14.3 लीटर फ्रीजर कैपिसिटी है. (Photo: Whirlpoolindia.com)

Advertisement
Advertisement