scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Instagram पर लॉगिन के लिए WhatsApp पर भेजा जा सकता है 2FA कोड

Instagram
  • 1/6

Instagram अब नए सिक्योरिटी फीचर पर काम कर रहा है. नए सिक्योरिटी फीचर से Instagram यूजर्स को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) कोड WhatsApp Messenger या WhatsApp Business पर मिलेगा. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) एक लॉगिन सिक्योरिटी सिस्टम है. इससे लॉगिन करने से पहले दो लेयर सिक्योरिटी की जरूरत होती है. 
 

Instagram
  • 2/6

ऐप एनालिस्ट Alessandro Paluzzi के अनुसार 2FA फीचर ऑप्शनल होता है, इसका यूज वो यूजर्स कर सकते हैं जिन्हें लगता है उनका अकाउंट सेफ नहीं है. Instagram ने अभी इस फीचर को ऑफिशियल नहीं किया है. Alessandro Paluzzi ने इसे कन्फर्म कर दिया है Instagram इस फीचर पर काम कर रहा है. 
 

Instagram
  • 3/6

इसको लेकर उन्होंने कुछ स्क्रीनशॉट भी ट्विटर पर शेयर किए. इसमें नए फीचर के इंटरफेस को दिखाया गया. स्क्रीनशॉट के अनुसार ये फीचर Instagram के iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म्स के लिए आ सकता है. एकबार ये फीचर जारी होने के बाद Instagram यूजर्स इस फीचर का यूज कर सकते हैं. 
 

Advertisement
Instagram
  • 4/6

2FA एनेबल करने के बाद अकाउंट ओनर के फोन नंबर की मांग Instagram करेगा. उसी टाइम एक नोट यूजर को दिखाया जाएगा जिसमें लिखा होगा WhatsApp अकाउंट को कन्फर्म करने से पहले फोन नंबर को ऐड करें. WhatsApp किसी प्रकार की जानकारी स्टोर करके नहीं रखता है. 
 

Instagram
  • 5/6

फिलहाल Instagram एक और फीचर पर काम कर रहा है. इससे यूजर इसके वेबसाइट से भी फोटो या वीडियो को पोस्ट कर सकते हैं. Alessandro Paluzzi के अनुसार इस अपडेट से यूजर्स Instagram वेब पर भी पोस्ट कर सकते हैं. 
 

Instagram
  • 6/6

अभी ये फीचर सिर्फ मोबाइल पर उपलब्ध है. Instagram पर पोस्ट करने के लिए यूजर्स को इसके वेब को मोबाइल पर ओपन करना होता है. इसके अलावा वो Instagram ऐप से भी डायरेक्टली पोस्ट कर सकते हैं. अब आने वाले टाइम में डेस्कटॉप से भी पोस्ट करने की सुविधा मिल सकती है.   

Advertisement
Advertisement