ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रियलमी होली डेज सेल का आयोजन किया गया है. आज यानी 26 मार्च को सेल का आखिरी दिन है. सेल के दौरान कंपनी के स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी मॉडल्स, ईयरफोन्स और कई लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं.
सेल में शामिल कुछ प्रोडक्ट्स की बात करें तो रियलमी होली डेज सेल में Realme C15 Qualcomm Edition और Realme C15 को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसी तरह Realme C12 को 8,999 रुपये की जगह 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. साथ ही प्रीपेड ऑर्डर्स पर 500 रुपये की छूट भी ग्राहकों को मिलेगी.
Realme 7 Pro की बात करें तो इसे 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है. इसी तरह Realme 7 को भी 1,000 रुपये की छूट के बाद 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. रियलमी की होली सेल में Realme 6 पर 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है. ऐसे में इसे 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.
रियलमी की सेल में नए Narzo 30A के सभी वेरिएंट्स पर प्रीपेड ऑर्डर्स पर 500 रुपये की छूट दी जा रही है. ऐसे में इसे 8,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसी तरह Narzo 20 Pro को प्रीपेड ऑर्डर ऑफर और रेगुलर डिस्काउंट मिलाकर 12,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है.
रियलमी की होली सेल में 10,000 रुपये की बड़ी छूट Realme X50 Pro 5G पर दी जा रही है. ऐसे में इसे 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. सेल में 32-inch Realme Smart TV और 43-inch Realme Smart TV 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद क्रमश: 13,999 रुपये और 22,999 रुपये में उपलब्ध हैं.