Apple के प्रोडक्ट्स खरीदने वालों के लिए ऑफलाइन रिटेल स्टोर विजय सेल्स खास ऑफर लेकर आया है. विजय सेल्स ने Apple Days की घोषणा की है. इस सेल में ऐपल के प्रोडक्ट्स पर काफी डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. ये सेल आज से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगी.
ग्राहक ऐपल के प्रोडक्ट्स की खरीदारी विजय सेल्स के रिटेल स्टोर या इसकी वेबासइट से कर सकते हैं. इसमें डायरेक्ट डिस्काउंट के अलावा HDFC बैंक के कार्ड पर भी छूट दी जा रही है. यहां आपको ऐसे ही कुछ चुनिंदा डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं जो आप ऐपल के प्रोडक्ट्स पर पा सकते हैं.
iPhone 11 के 64GB वेरिएंट को ऑफर में 51,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके साथ इसे HDFC बैंक के कार्ड से लेने पर 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है. इस वजह से इसका फाइनल प्राइस केवल 46,999 रुपये हो जाता है.
iPhone 12 को विजय सेल्स में ऑफर में 77,490 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके साथ इसे HDFC बैंक के कार्ड से लेने पर 6,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है.
iPhone 12 Mini को 65,499 रुपये में बेचा जा रहा है. HDFC बैंक के कार्ड से इसे लेने पर 6,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है. iPhone 12 Pro को 1,16,900 रुपये में बेचा जा रहा है. iPhone 12 Max को ऑफर में 1,24,900 रुपये में बिक रहा है. इन दोनों स्मार्टफोन को HDFC बैंक के कार्ड से खरीदने पर 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है.
iPhone SE को 37,499 तो वहीं iPhone XR को 45,499 में ऑफर में सेल किया जा रहा है. इन पर HDFC बैंक के कार्ड से लेने पर 4,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है. MacBook Air और MacBook Pro पर भी काफी डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. ऐपल के अन्य प्रोडक्ट जैसे iPad, Airpods, HomePod Mini और Apple Watch सीरीज को भी सेल में काफी कम कीमत में बेचा जा रहा है.