ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आपको कई तरह के प्रोडक्ट हर कैटेगरी में मिलते हैं. अगर आप अपने घर की लाइटिंग को नया रूप देना चाहते हैं, तो इन पर मिलने वाले कई प्रोडक्ट्स ट्राई कर सकते हैं. इसमें आपको पंखे जैसे दिखने वाले बल्ब मिलते हैं. ऐसा ही एक प्रोडक्ट हमारे हाथ लगा है, जो अफोर्डेबल और भरोसेमंद ब्रांड के साथ आता है.
हम जिस प्रोडक्ट की बात कर रहे हैं, वो फोल्डिंग LED बल्ब है. हां, जैसा आप सोच रहे हैं ये ठीक उसी तरह से काम करता है. यानी आप इसे फोल्ड कर सकते हैं. कई ब्रांड्स इस तरह के प्रोडक्ट बेच रहे हैं. आइए जानते हैं इस प्रोडक्ट की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Syska का फोल्डिंग LED Bulb आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और ऑफ लाइन स्टोर दोनों जगहों से खरीद सकते हैं. ऐमेजॉन पर मौजूद इस प्रोडक्ट को आप अफोर्डेबल प्राइस पर खरीद सकते हैं. पंखे जैसे दिखने वाले Fab-4001 एलईडी बल्ब की कीमत 580 रुपये है. ये बल्ब 40 वॉट की क्षमता के साथ आता है.
इस बल्ब को आपको आधा फोल्ड भी कर सकते हैं और पूरा फोल्ड करके किसी एलईडी बल्ब की तरह भी यूज कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी दूसरे होल्डर को लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि आप सामान्य होल्डर में इसे यूज कर सकते हैं. ध्यान रहें कि इस एलईडी बल्ब का डिजाइन सिर्फ पंखे जैसा है, लेकिन ये पंखे की तरह घूमता नहीं है.
Philips Stellar बल्ब 579 रुपये में आता है. अगर आप सस्ता ऑप्शन खोजेंगे, तो आपको कई विकल्प मिल जाएंगे, लेकिन उन्हें आप फोल्ड नहीं कर सकेंगे. Pick Ur Needs ब्रांड के फोल्डेबल बल्ब 500 रुपये से कम कीमत पर शुरू होते हैं.
इन सभी बल्ब को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं. किसी भी ब्रांड के प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीदने से पहले आपको कंज्यूमर्स रिव्यू जरूर पढ़ लेना चाहिए. इससे आपको प्रोडक्ट के बारे में बेहतर जानकारी मिल जाएगी.