Flipkart Refurbished Phone Sale फिर से शुरू हो गई है. Flipkart की इस सेल में Refurbished iPhones के अलावा Android फोन्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रही है. इस सेल में आप Samsung, Google और Redmi जैसे ब्रांड वाले स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं.
ऐसे में अगर आप अपनी डेली एक्टिविटी, ऑनलाइन क्लासेज के लिए एक सस्ता फोन लेने की सोच रहे हैं तो ये बढ़िया मौका है. आप iPhone 6s, iPhone 7, iPhone 8, iPhone SE, Google Pixel 3a XL, Redmi Note 7s और दूसरे स्मार्टफोन्स को बंपर छूट के साथ खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- Flipkart Big Bachat Dhamaal सेल, टीवी और फ्रिज पर 70 परसेंट तक डिस्काउंट, स्मार्टफोन पर भी ऑफर
अगर आप Refurbished Phone की क्वालिटी को लेकर चिंतित हैं तो आपतो बता दें कि ये सभी फोन्स रिन्यू होते हैं और फुली फंक्शन होते हैं. कंपनी दावा करती है कि इन फोन्स को प्रोफेशनल्स 47 क्वालिटी चेक करते हैं. यहां पर आपको Flipkart Refurbished Phone Sale में मिलने वाले डिस्काउंट्स की जानकारी दे रहे हैं.
iPhones पर डील्स
आप Refurbished iPhones को 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इस सेल में iPhone 6s 32GB के स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन को 10,999 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. जबकि 64GB Rose Gold वैरिएंट को केवल 13,699 रुपये में बेचा जा रहा है.
इसके अलावा Refurbished iPhone 7, iPhone SE और iPhone 8 64 GB (ब्लैक)को भी डिस्काउंटेड प्राइस पर उपलब्ध करवाया गया है. इस सेल में Refurbished iPhone 7 को 13,499 रुपये में जबकि iPhone SE को 8199 रुपये और iPhone 8 64 GB को 14,699 रुपये में उपलब्ध करवाया जा रहा है.
एंड्रॉयड फोन्स पर डील
4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले refurbished Google Pixel 3a XL को आप केवल 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं. जबकि कॉम्पैक्ट Pixel 3 XL के 64GB मॉडल को 13,799 रुपये में बेचा जा रहा है. Mi Redmi Note 10S (128GB)को 12,899 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके अलावा दूसरे फोन्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है.