OnePlus के प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 9 Pro को अगर आप अभी खरीदना चाहते हैं तो आपके पास बहुत बढ़िया मौका है. OnePlus 9 Pro पर कंपनी डिस्काउंट दे रही है. इसे अभी आप 3,000 रुपये में खरीद सकते हैं. OnePlus 9 Pro को ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन से खरीदा जा सकता है.
OnePlus 9 Pro पर छूट लेने के लिए आपके पास HDFC बैंक का कार्ड होना चाहिए. HDFC बैंक के कार्ड के साथ ही इस पर 3,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. डिस्काउंट के साथ आप इसके बेस वेरिएंट को 61,999 रुपये में खरीद सकते हैं. बेस वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है.
OnePlus 9 Pro के टॉप वेरिएंट को आप छूट के बाद 66,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस वेरिएंट में वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 17,600 रुपये का डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है.
OnePlus 9 Pro 5G स्मार्टफोन है और इस में Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट दिया गया है. फोन के साथ 65W का ऐडेप्टर मिलता है. ये स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें फास्ट वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है.
OnePlus 9 सीरीज के लिए कंपनी ने आइकॉनिक कैमरा मेकर Hasselblad के साथ पार्टनर्शिप की है. OnePlus 9 Pro में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है.