कई लोगों के घरों में Smart TV
Smart TV अलग-अलग साइज में आती हैं. घर में टीवी को रखने के लिए टीवी यूनिट के लिए यूज किया जाता है. बहुत से लोग दीवार पर ड्रिलिंग आदि कराकर स्टैंड लगाते हैं. ये काम कई लोगों को खर्चीला और उलझन भरा लगता है. (Photo: Unsplash)
बड़े काम का मिनी प्रोजेक्टर
मार्केट में मिनी प्रोजेक्टर के ऑप्शन मौजूद है. इन प्रोजेक्टर को घर में आसानी से यूज किया जा सकता है. इसकी मदद से घर की किसी भी दीवार को स्मार्ट टीवी स्क्रीन में कन्वर्ट कर सकते हैं. (Photo: Unsplash)
मार्केट में ढेरों ऑप्शन
मार्केट में ढेरों ऑनलाइन मिनी प्रोजेक्टर मौजूद हैं. इनको ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट से खरीदा जा सकता है. बैंक ऑफर का फायदा उठाकर मिनी प्रोजेक्टर की कीमत और भी कम हो जाएगी. आइए इनके बारे में जानते हैं. (Photo: Amazon.in)
कितने रुपये से कीमत शुरू
मिनी प्रोजेक्टर को मार्केट से आसानी से खरीदा जा सकता है. इनको 5 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है. हालांकि फीचर्स, OS और अन्य असेसरीज होने की वजह से अच्छे प्रोजेक्टर के लिए ज्यादा रुपये भी खर्च करने पड़ सकते हैं. (Photo: Unsplash.com)
ऐसे चुनें बेस्ट मिनी प्रोजेक्टर
मिनी प्रोजेक्टर को खरीदने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना है. इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स का सपोर्ट भी शामिल है. बहुत सी कंपनियां Android OS पर काम करने वाले प्रोजेक्टर मौजूद हैं. आइए जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे है.(Photo: Unsplash)
रेजोल्युशन का रखें ध्यान
मिनी प्रोजेक्टर को खरीदने जा रहे हैं तो रेजोल्युशन का ध्यान रखें. सलाह देते हैं कि 1080p रेजोल्युशन का ध्यान रखें. साथ ही कनेक्टिवीटी पोर्ट्स, HDMI पोर्टस और वाईफाई पोर्टस का ध्यान रखना चाहिए. (Photo: Unsplash.com)