नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये अच्छा मौका है. हाल में कुछ रिपोर्ट्स आई हैं, जो बताती हैं कि फ्लैश मेमोरी के शॉर्टेज की वजह से इनकी कीमतों में उछाल आया है. इसकी वजह से स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी महंगे हो सकते हैं. खैर अभी आप Samsung के दमदार फोन को आधी से भी कम कीमत पर खरीद पाएंगे. (Photo: Samsung)
हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy S24 FE की. ये स्मार्टफोन पिछले साल 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था, जिस पर 28 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. स्मार्टफोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर 31,999 रुपये में लिस्ट है. (Photo: Samsung)
साथ ही आपको बैंक ऑफर भी मिल रहा है. स्मार्टफोन पर 4000 रुपये का डिस्काउंट बैंक ऑफर के तहत मिल रहा है, जिसका फायदा उठाकर आप इसे बेहद कम कीमत पर खरीद पाएंगे. बैंक डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत घटकर 27,999 रुपये हो जाती है. (Photo: Samsung)
ये ऑफर Flipkart SBI और Flipkart Axis क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है. अगर आप कम कीमत में एक फ्लैगशिप फोन चाहते हैं, तो इसे चुन सकते हैं. फोन एक बेहतरीन डील पर मिल रहा है. (Photo: Samsung)
31,999 रुपये में स्मार्टफोन का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट लिस्ट है. वहीं इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है. इस पर भी आपको बैंक ऑफर मिल जाएगा. फोन को आप तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. (Photo: Samsung)
Samsung Galaxy S24 FE 5G में 6.7-inch का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास Victus+ दिया गया है. फोन Exynos 2400e प्रोसेसर के साथ आता है. (Photo: Samsung)