scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Realme 7 Pro पर सेल में मिल रहा है 4,000 रुपये का डिस्काउंट, क्या अभी खरीदने लायक है फोन?

Realme 7 Pro
  • 1/7

अगर आप 20,000 रुपये के अंदर एक अच्छा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आप Realme 7 Pro की ओर जा सकते हैं. ये थोड़ा पुराना जरूर है लेकिन मिड रेंज स्मार्टफोन में ये काफी अच्छा परफॉर्म करता है. इसके अलावा आपके पास Realme 7 Pro को खरीदने का एक और कारण है. इस पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

Realme 7 Pro
  • 2/7

Realme Days Sale के तहत Realme 7 Pro पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस सेल में कई वैसे तो कई बढ़िया ऑफर्स दिए जा रहे हैं लेकिन Realme 7 Pro की कीमत पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

Realme 7 Pro
  • 3/7

इस स्मार्टफोन को पिछले साल 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसमें एक कमी आपको 5G सर्विस की लग सकती है लेकिन अभी ये सर्विस भारत में ऑफिशियली लॉन्च नहीं हुई है. इस वजह से आप इसे इसके दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की वजह से खरीद सकते हैं. 

Advertisement
Realme 7 Pro
  • 4/7

Realme 7 Pro की कीमत और ऑफर

Realme 7 Pro मिरर सिल्वर या मिरर ब्लैक कलर वेरिएंट पर 15,999 रुपये में बेचा जा रहा है. Sun Kissed Leather वेरिएंट को इस प्राइस पर उपलब्ध नहीं करवाया गया है. इसकी कीमत 17,999 रुपये है. इस वजह से ये अभी ज्यादा बढ़िया डील नहीं है. इसके अलावा रियलमी इस पर कैशबैक ऑफर करती है अगर आप इसे MobiKwik या Freecharge वॉलेट से लेते हैं. Realme Days Sale 9 जुलाई तक चलेगी. 

Realme 7 Pro
  • 5/7

Realme 7 Pro स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 


डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर बेस्ड Realme UI पर चलता है और इसमें 6.4-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले में 180Hz टच सैंपलिंग रेट भी दिया गया है. इसमें 8GB LPDDR4X तक रैम और Adreno 618 GPU के साथ ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdargon 720G प्रोसेसर मौजूद है.

Realme 7 Pro
  • 6/7

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. साथ ही यहां 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मोनोक्रोम  कैमरा और 2MP का मैक्रो भी दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 32MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है. 

Realme 7 Pro
  • 7/7

Realme 7 Pro की इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है. इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 65W SuperDart चार्ज फास्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. 

Advertisement
Advertisement