scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

फिर से महंगा हुआ Redmi Note 10 Pro, जानें नई कीमत, लगातार क्यों बढ़ रहे हैं फोन के दाम?

Redmi Note 10 Pro
  • 1/6

Xiaomi ने अपने Redmi Note 10 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत में बढ़ोत्तरी की है. Redmi Note 10 सीरीज को मार्च में लॉन्च किया गया था. इस सीरीज में Redmi Note 10, Note 10 Pro और Note 10 Pro Max को लॉन्च किया गया था. Redmi Note 10 Pro की कीमत को बढ़ाया गया है. इससे पहले इसकी कीमत बढ़ाई गई थी.

Redmi Note 10 Pro
  • 2/6

Redmi Note 10 Pro के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में बढ़ोत्तरी की गई है. नई कीमत अब शाओमी की वेबसाइट पर भी दिख रही है. स्मार्टफोन की कीमत कॉम्पोनेंट और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की कीमत बढ़ने के कारण फोन के दाम को बढ़ाया जा रहा है. 

Redmi Note 10 Pro
  • 3/6

Redmi Note 10 Pro के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की नई कीमत 17,999 रुपये हो गई है. इस वेरिएंट को भारत में 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. इसमें 6GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज मिलती है. 

Advertisement
Redmi Note 10 Pro
  • 4/6

Redmi Note 10 Pro में 6.67-इंच की Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ साथ दी गई है. इसका पीक ब्राइटनेस 1200 nits तक का है. इसमें Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ इसमें 5,020 mAh बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

Redmi Note 10 Pro
  • 5/6

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, 5-मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. 

Redmi Note 10 Pro
  • 6/6

हमारे सहयोगी वेबसाइट India Today Tech को Xiaomi ने बताया था स्मार्टफोन के ज्यादातर कॉम्पोनेंट्स महंगे हो गए हैं. चिपसेट्स, डिस्प्ले पैनल, डिस्प्ले ड्राइवर, बैक पैनल, बैटरी के महंगे होने की वजह से फोन की कीमत में इजाफा किया जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement