Apple MacBook Air को पिछले साल M1 चिप के साथ लॉन्च किया गया था. इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं. अगर आप नया MacBook Air मॉडल लेना चाहते हैं तो ये सही समय है. Apple रिसेलर My Imagine Store ने MacBook Air M1 पर ऑफर की घोषणा की है.
ऑफर में आप MacBook Air M1 को 82,900 रुपये में खरीद सकते हैं. Apple MacBook Air को पिछले साल 92,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. रिसेलर MacBook Air M1 को HDFC Bank कार्ड्स पर 6,000 रुपये का कैशबैक दे रहा है.
इसके अलावा इसपर 4,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इससे इसकी कीमत 82,900 रुपये हो जाती है. MacBook Air M1 को 82,900 में आप HDFC Bank कैशबैक और 4,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर दिया जा रहा है.
रिसेलर इसके साथ कॉम्बो ऑफर भी दे रहा है. इस ऑफर में MacBook Air कस्टमर्स को लैपटॉप बैग और ब्लूटूथ स्पीकर फ्री में दिया जा रहा है. Apple का दावा है कि MacBook Air में लंबी बैटरी लाइफ दी गई है.
इसमें 16GB तक का रैम और 2TB तक का SSD स्टोरेज दिया गया है. इसमें 13.3-इंच रेटिना डिस्प्ले दिया गया है. ये 2560x1600 पिक्सल स्क्रीन रेज्योलूशन दिया गया है.