Reliance Jio कई तरह के प्लान्स ऑफर करता है. इसमें डेटा, फ्री कॉल, SMS और दूसरे कई बेनिफिट्स दिए जाते हैं. कई प्लान्स OTT सर्विस जैसे Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं.
अगर आप भी Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar के साथ प्लान लेना चाहते हैं तो आप Reliance Jio पोस्टपेड प्लस प्लान की ओर जा सकते हैं. इन प्लान्स की कीमत केवल 399 रुपये से शुरू होती है. आपको यहां पर ऐसे ही पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिसमें Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाता है.
Reliance Jio PostPaid Plus 399 रुपये वाला प्लान
ये सबसे सस्ता JioPostPaid Plus plan है जो Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. इसमें 75GB डेटा यूजर्स को दिया जाता है. डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स 200GB तक डेटा को 10 रुपये प्रति GB डेटा खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 SMS दिए जाते हैं. Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए वैलिड है.
Reliance Jio PostPaid Plus 599 रुपये वाला प्लान
ये प्लान भी ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. इसमें यूजर्स को 100GB डेटा दिया जाता है. इसके बाद यूजर्स 200GB तक डेटा 10 रुपये प्रति GB के हिसाब से ले सकते हैं.
Reliance Jio PostPaid Plus 799 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में यूजर्स को 150GB डेटा दिया जाता है. इसे फैमली प्लान के साथ दो पोस्टपेड कनेक्शन के साथ शेयर किया जा सकता है. इसमें भी ओटीटी सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाता है. इसमें बाकी बेनिफिट्स ऊपर के प्लान जैसा ही है.
Reliance Jio PostPaid Plus 999 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में यूजर्स को 200GB डेटा दिया जाता है. इसके बाद यूजर्स 500GB तक डेटा 10 रुपये प्रति GB के हिसाब से ले सकते हैं. बाकी बेनिफिट्स ऊपर के प्लान जैसे ही है.