Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत 3 अक्टूबर से हुई है और ये सेल महीने भर जारी रहेगी. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, टैबलेट और लैपटॉप्स पर ढेरों डील्स और ऑफर्स दिए जा रहे हैं. ऐमेजॉन की ओर से डिस्काउंट कूपन्स, कैशबैक और बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. साथ ही ग्राहक सेल के दौरान एक्सचेंज ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं. ऐसी ही एक अच्छी डील Noise के स्मार्टवॉच पर दी जा रही है.
ऐमेजॉन पर स्मार्टवॉच पर भी अच्छी डील्स दी जा रही है. अगर आप नई वॉच खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि Noise ColorFit Pulse पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस वॉच को भारत में जुलाई में लॉन्च किया गया था.
लॉन्च के वक्त Noise ColorFit Pulse की कीमत 2,499 रुपये रखी गई थी. हालांकि, ग्राहक अब इसे 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये वॉच 6 कलर ऑप्शन्स में आती है. इस कीमत में ये खरीदने के लिए सबसे सस्ती स्मार्टवॉच में से एक है.
इस स्मार्टवॉच के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.4-इंच फुल टच 240 x 240 पिक्सल HD डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैक करने के लिए SpO2 मॉनिटर भी दिया गया है.
इसमें यूजर्स को कस्टमाइजेशन के लिए 60 से ज्यादा वॉच फेस भी मिलते हैं. ये वॉच 8 स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है. Noise ColorFit Pulse में हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप ट्रैकर भी दिया गया है.