Amazon पर जल्द सेल शुरू होने वाली है. इस सेल में कई स्मार्टफोन्स पर कंपनी बंपर डिस्काउंट देगी. ऐसे में अगर आप अपने फोन को अपग्रेड करना चाहते हैं तो इस सेल में अच्छा मौका है. यहां पर आपको कुछ फोन्स पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं.
Redmi 10 Prime
Redmi 10 Prime एक बजट स्मार्टफोन है. इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 50-मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सेल के दौरान इसे कम कीमत पर बेचा जाएगा.
Tecno Pova 2
Tecno Pova 2 की कीमत 10,999 रुपये है लेकिन इसे सेल में डिस्काउंट पर बेचा जाएगा. इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. ये 18W फास्ट चार्जर के साथ आता है. इसमें ऑक्टा कोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर यूज किया गया है. फोन में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.
Vivo Y51A
Vivo Y51A को अभी 17,990 रुपये में बेचा जा रहा है. सेल के दौरान इसे 16,990 रुपये में बेचा जाएगा. बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. इसमें Qualcomm Snapdragon 662 चिपसेट दिया गया है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है.
Redmi Note 10 Pro
सेल में Redmi Note 10 Pro को भी कम कीमत पर बेचा जाएगा. इसके अलावा Note 10 Pro Max पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा. इसमें Snapdragon 732G प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 5020mAh की बैटरी 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.