scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

200MP कैमरा वाले दमदार स्मार्टफोन्स की लिस्ट, 23 हजार से शुरू है कीमत

200MP camera smartphones 1
  • 1/7

स्मार्टफोन खरीदने वाले ज्यादातर लोगों का फोकस कैमरा पर होता है. मार्केट में 50MP कैमरे वाले फोन्स भी भरमार है. चाहे 10 हजार रुपये का फोन हो या फिर 50 हजार का, 50MP का कैमरा आपको लगभग हर कैटेगरी में मिल जाएगा. हालांकि, 200MP कैमरे वाले फोन्स कम हैं. (Photo: Redmi)

200MP camera smartphones 2
  • 2/7

जल्द ही भारतीय बाजार में कई फोन लॉन्च होने वाले हैं, जिनमें 200MP का कैमरा मिलेगा. ध्यान रखें कि 50MP के ये सेंसर अलग-अलग होते हैं और इनसे एक जैसे फोटो नहीं आती है. आइए जानते हैं भारतीय बाजार में कौन-कौन से फोन्स 200MP कैमरा के साथ मिल जाएंगे. (Photo: Vivo)

200MP camera smartphones oppo
  • 3/7

200MP कैमरा के साथ Oppo की Find X9-सीरीज भारत में लॉन्च हुई है. इस सीरीज के प्रो वेरिएंट यानी Find X9 Pro में 200MP का टेलीफोटो लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. ये फोन 1,09,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है. इसमें आपको दूसरे दमदार फीचर्स भी मिलेंगे. (Photo: Oppo)

Advertisement
200MP camera smartphones Vivo
  • 4/7

इसके अलावा Vivo X300 सीरीज में भी 200MP का कैमरा मिलेगा. इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन Vivo X300 और X300 Pro को लॉन्च करेगी. दोनों ही हैंडसेट में 200MP का कैमरा मिलेगा. प्रो वेरिएंट में 200MP का टेलीफोटो लेंस और स्टैंडर्ड वेरिएंट में 200MP का मेन लेंस मिलेगा. (Photo: Vivo)

200MP camera smartphones Samsung
  • 5/7

इसके अलावा Samsung Galaxy S26 Ultra में भी हमें 200MP का कैमरा मिल सकता है. ये फोन अगले साल लॉन्च होगा. इस वक्त आपको Samsung Galaxy S25 Ultra मिल जाएगा. इसमें 200MP का कैमरा मिलता है. इस फोन की कीमत 1,29,999 रुपये है. (Photo: Samsung)

200MP camera smartphones Vivo V60e
  • 6/7

अगर आप कम बजट में एक फोन तलाश रहे हैं, जिसमें 200MP का कैमरा मिल जाए, तो Vivo V60e को ट्राई कर सकते हैं. ये फोन 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है, जिसमें 200MP + 8MP का रियर और 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. (Photo: Vivo)

200MP camera smartphones Redmi
  • 7/7

इसके अलावा आप Redmi Note 13 Pro 5G को इस बजट में खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन 23,999 रुपये की कीमत पर आता है. इसमें 200MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. (Photo: Redmi)

Advertisement
Advertisement