scorecardresearch
 

Russia Ukraine War: यूट्यूब का रूसी चैनलों पर 'डिजिटल अटैक', कमाई पर लगाई रोक

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग तेज होती जा रही है. यूक्रेन में चारों ओर तबाही का आलम है. यूक्रेन में तबाही मचाने के कारण रूस पर दुनिया के तमाम देश उस पर पाबंदियां लगा रहे हैं.

Advertisement
X
दुनिया के तमाम देश रूस पर प्रतिबंध लगा रहे हैं.
दुनिया के तमाम देश रूस पर प्रतिबंध लगा रहे हैं.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • You tube ने दिया असाधारण परिस्थितियों का हवाला
  • रूस में फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर क्रैश

रूस और यूक्रेन के बीच इस वक्त भयंकर युद्ध (Russia Ukraine War) चल रहा है. रूस के हमले से नाराज विश्व के तमाम देशों ने उस पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. शनिवार को यूट्यूब (You tube) ने भी रूसी स्वामित्व वाले मीडिया आउटलेट RT और अन्य रूसी चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. इन प्रतिबंधों के तहत अब रूसी चैनल्स यूट्यूब के जरिए कमाई नहीं कर सकेंगे.

असाधारण परिस्थितियों का हवाला देते हुए, YouTube की ओर से कहा गया है कि उनके प्लेटफॉर्म पर कई चैनलों के कारण मोनेटाइजेशन रूक रहा है, इसलिए वह उन पर प्रतिबंध लगा रहे हैं, जिसमें रूस के कई चैनल शामिल है. YouTube के प्रवक्ता फरशाद शादलू ने कहा कि प्रभावित चैनलों के वीडियो भी सजेशन में दिखाई नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि युद्ध के बीच यूक्रेन सरकार के अनुरोध के कारण आरटी और अन्य चैनल अब यूक्रेन में प्रसारित नहीं किए जाएंगे. 

यूक्रेन ने रूसी चैनलों के लिए यूट्यूब से किया था संपर्क

यूक्रेन के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मंत्री मायखाइलो फेडोरोव ने शनिवार को यूट्यूब से संपर्क कर रूसी चैनलों को ब्लॉक करने की मांग की थी. फेडोरोव ने ट्वीट किया था, 'यूट्यूब को रूस 24, TASS, RIA नोवोस्ती जैसे रूसी चैनलों को ब्लॉक करना चाहिए.'

Advertisement

फेसबुक पहले ही लगा चुका है बैन

इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने रूस के मीडिया चैनलों पर बैन लगाने का एलान किया था. यह बैन पूरी दुनिया में लगाया गया है. यानी पूरी दुनिया में लोग अब रूस के मीडिया चैनल को फेसबुक पर देख नहीं पाएंगे. फेसबुक ने कहा है कि रूसी चैनल न तो प्रचार कर पाएंगे और न ही कमाई.

रूस में फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर क्रैश

यूक्रेन से युद्ध के बाद रूस में सोशल मीडिया साइट्स क्रैश हो गई हैं. फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर क्रैश हो गए हैं. लोगों को इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को यूज करने में परेशानियां आ रही हैं. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग जारी है. यूक्रेन में चारों ओर तबाही का आलम है. रूस, यूक्रेन पर मिसाइलों द्वारा हमला किया जा रहा है. दोनों देशों की तरफ एक दूसरे की सेना को मार गिराए जाने के दावे किए जा रहे हैं. 

इस बीच कई देशों ने यूक्रेन को मदद की पेशकश की है. अमेरिका, ब्रिटेन समेत 28 देशों ने यूक्रेन को मेडिकल सप्लाई के साथ सैन्य सहायता देने पर सहमति जताई है. इसके साथ ही इन देशों ने यूक्रेन को हथियार भी मुहैया कराने की बात कही है. रूसी सैनिकों की ओर से किए जा रहे हमले में भारी संख्या में लोग हताहत हुए हैं. यूक्रेन में नागरिकों के साथ-साथ सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया जा रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement