बुधवार को स्पेशल इवेंट के दौरान एप्पल ने iPhone7 और iPhone7 Plus लॉन्च करने से पहले Apple Watch 2 लॉन्च किया. लुक वाइस यह घड़ी कंपनी की पुरानी स्मार्टवॉच जैसी ही है. लेकिन इसमें नए प्रोसेसर के साथ कई खास फीचर्स दिए गए हैं.
इस बार कंपनी ने इसमें इन्बिल्ट जीपीएस लगाया है, यानी अगर यह फोन से कनेक्टेड नहीं भी है तो नेविगेशन और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए यूज कर सकते हैं. हालांकि स्टैंडअलोन जीपीएस सोनी स्मार्टवॉच 3 में भी दिया गया है. इसके अलावा कंपनी इस बार आईफोन की तरह इसे भी 50 मीटर तक वॉटरप्रूफ बनाया है.
कंपनी के मुताबिक इसकी बिक्री 16 सितंब से 25 देशों में शुरू हो जाएगी. भारत में यह स्मार्टवॉच 7 अकटूबर से मिलेगी और यहां इसकी कीमत 32,900 रुपये होगी.
एप्पल ने Watch 2 का एक खास वैरिएटं भी पेश किया है जिसे Nike के साथ मिलकर डेवलप किया गया है. इसमें प्रीलोडेड Nike+ सॉफ्टवेयर दिया गया है और इसकी शुरुआती कीमत 32,900 रुपये होगी.
फिलहाल भारत में कंपनी की पुरानी स्मार्ट वॉच जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था मिल रही है . इसकी कीमतें घट गई हैं और अब इसे आप 23,900 रुपये में खरीद सकते हैं.
कंपनी ने Watch OS3 का भी ऐलान किया है जो 13 सितंबर से मिलना शुरू होगा. इसके अलावा Watch Nike+ की बिक्री ऑक्टूबर से शुरू होगी. कंपनी का दावा है कि OS 3 ज्यादा पर्सनल और जिसमें नए वॉच फेसेज दिए गए हैं. इनमें मिनी माउस, न्यूमिरल्स और एक्टिवीटी शामिल हैं.
जानिए इस स्मार्ट वॉच में ये है खासियत
1. Watch OS3 से लैस होगी Apple Watch 2
2. तैराकी को भी कर सकते हैं ट्रैक, कितने लैप हुए हैं यह भी ट्रैक किया जा सकता है.
3. यह गोल्ड, रोज गोल्ड, स्पेस ग्रे एल्यूमिनियम और ब्लैक स्टेनलेस स्टील केस ऑप्शन में उपलब्ध होगी.
4. यह दो साइज 38mm और 42mm में उपलब्ध होगी.
5. कंपनी ने एक स्पेशल एडिशन एप्पल वॉच लॉन्च की है. इसकी बॉडी Ceramic की है जिसकी कीमत 110,900 रुपये है.
5. Apple Watch 2 में नए हार्डवेयर लगाए गए हैं. इसमें डुअल कोर S3 प्रोसेसर है और यह पिछली वॉच के मुकाबले 50फीसदी तेज होगी.
6. इसमें नया GPU दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह दुगना ग्रैफिक्स परफॉर्मेंस देगा.
7. इस स्मार्ट वॉच की स्क्रीन काफी ब्राइट होगी. यानी धूप में भी इसे आसानी से देखा जा सकता है.